बरेली: 3008 अभ्यर्थियों ने छोड़ी सहायक अध्यापक भर्ती परीक्षा

बरेली: 3008 अभ्यर्थियों ने छोड़ी सहायक अध्यापक भर्ती परीक्षा

बरेली, अमृत विचार। जूनियर हाई स्कूल के प्रधानाध्यापक और सहायक अध्यापक चयन परीक्षा रविवार को जिले के 36 केंद्रों पर आयोजित हुई। जिसमें प्रथम पाली में सहायक अध्यापक भर्ती परीक्षा के अभ्यार्थियों ने भाग लिया। प्रथम पाली की परीक्षा 10:30 से 12 बजे तक आयोजित हुई। इसमें 13364 पंजीकृत अभ्यर्थियों को परीक्षा देनी थी जिसमें …

बरेली, अमृत विचार। जूनियर हाई स्कूल के प्रधानाध्यापक और सहायक अध्यापक चयन परीक्षा रविवार को जिले के 36 केंद्रों पर आयोजित हुई। जिसमें प्रथम पाली में सहायक अध्यापक भर्ती परीक्षा के अभ्यार्थियों ने भाग लिया। प्रथम पाली की परीक्षा 10:30 से 12 बजे तक आयोजित हुई। इसमें 13364 पंजीकृत अभ्यर्थियों को परीक्षा देनी थी जिसमें से 3008 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे।

22 फीसदी अभ्यर्थियों ने परीक्षा छोड़ दी। द्वितीय पाली में 2 से 3 बजे तक जूनियर हाई स्कूल प्रधानाध्यापक के पदों पर भर्ती परीक्षा में 1006 अभ्यर्थियों को शामिल होना था जिसमें से 785 अभ्यार्थी परीक्षा में शामिल हुए और 221 अभ्यर्थियों ने परीक्षा छोड़ी। इसमें 28 फीसदी अभ्यर्थियों ने परीक्षा छोड़ी।

जूनियर हाई स्कूल प्रधानाध्यापक पदों की परीक्षा बरेली के तीन केंद्रों राजकीय इंटर कॉलेज, बरेली मौलाना आजाद इंटर कॉलेज और पीसी आजाद इंटर कॉलेज में कराई गई। परीक्षा के दौरान केंद्रों पर फोर्स व मजिस्ट्रेट भी तैनात रहे। अधिकारी भी परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण करते रहे। परीक्षा के दौरान लंबी लाइनें लगीं, जिसकी वजह से कोविड 19 का पालन नहीं हो सका।