बरेली: पंचायत सहायक के 1193 पदों के लिए आए 20 हजार आवेदन

बरेली: पंचायत सहायक के 1193 पदों के लिए आए 20 हजार आवेदन

बरेली, अमृत विचार। ग्राम पंचायतों में 1193 पंचायत सहायक पदों पर भर्ती के लिए आवेदन पत्र जमा करने की समय अवधि मंगलवार को पूरी हो गई। इस अवधि में इन पदों के सापेक्ष करीब बीस हजार युवाओं ने आवेदन किए हैं। डीपीआरओ कार्यालय में जमा हुए आवेदन पत्रों को 23 अगस्त 2021 तक संबंधित ग्राम …

बरेली, अमृत विचार। ग्राम पंचायतों में 1193 पंचायत सहायक पदों पर भर्ती के लिए आवेदन पत्र जमा करने की समय अवधि मंगलवार को पूरी हो गई। इस अवधि में इन पदों के सापेक्ष करीब बीस हजार युवाओं ने आवेदन किए हैं। डीपीआरओ कार्यालय में जमा हुए आवेदन पत्रों को 23 अगस्त 2021 तक संबंधित ग्राम पंचायतों में भेजा जाएगा। जिसके बाद ग्राम पंचायतें मेरिट के आधार पर पंचायत सहायकों का चयन कर संस्तुति सहित प्रस्ताव जिला स्तरीय समिति के पास भेजेंगे।

डीपीआरओ धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि 15 अगस्त को ही आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की सूची जारी करके छूटे हुए लोगों को 17 अगस्त तक आवेदन फार्म जमा करने का अवसर दिया गया। जिला स्तर पर डीपीआरओ कार्यालय, ब्लॉक और ग्राम पंचायतों में आवेदन पत्र जमा कराए गए हैं। निर्धारित समय अवधि में बीस हजार के करीब आवेदन जमा हुए। अब इन आवेदन पत्रों की ब्लॉक व ग्राम पंचायत वार छंटनी कर संबंधित ग्राम पंचायतों में भेजा जाएगा।

इसके बाद ग्राम पंचायतें मेरिट के आधार पर आवेदकों का चयन कर जिला स्तरीय समिति के पास 23 अगस्त 2021 तक भेजेंगी। इसके बाद जिला स्तरीय समिति शासनादेश के अनुरूप आवेदकों का फाइनल चयन करेगी। समिति में डीएम के अलावा सीडीओ और डीपीआरओ को शामिल किया गया है।

चयन प्रक्रिया में खास-खास

  • जिनके माता-पिता का निधन यदि कोविड-19 संक्रमण के कारण हुआ है तो उनको वरीयता दी जाएगी।
  • उम्र 18 से 40 वर्ष तक नियमानुसार छूट।
  • योग्यता 12वीं पास हो। चयन सूची ( मेरिट लिस्ट) कक्षा 10 व 12 के अंकों को जोड़कर बनेगी।
  • ग्राम प्रधान जिस वर्ग से है उसी वर्ग का चयन किया जाएगा, जैसे यदि ग्राम प्रधान एससी महिला है, तो एससी महिला का ही चयन होगा।
  • 18 अगस्त 2021 से 23 अगस्त 2021 तक आमंत्रित सभी आवेदन पत्रों की सूची ग्राम स्तर पर बनेगी।
  • 24 अगस्त 2021 से 31 अगस्त 2021 तक ग्राम पंचायत द्वारा श्रेष्ठता सूची बनाकर जिला स्तर को भेजी जाएगी।
  • एक सितंबर 2021 से सात सितंबर 2021 तक डीएम की अध्यक्षता में बनी समिति श्रेष्ठता सूची का परीक्षण कर संस्तुति करेगी।
  • आठ सितंबर 2021 से 10 सितंबर 2021 के बीच नियुक्ति पत्र जारी किए जाएंगे।