बरेली: शव को सील करने के नाम पर परिजनों से लिए 15 सौ रुपये

बरेली: शव को सील करने के नाम पर परिजनों से लिए 15 सौ रुपये

बरेली, अमृत विचार। जिला अस्पताल से एक बड़ा मामला सामने आया है। मृतक के परिजनों ने जिला अस्पताल में रखे शव को सील करने के नाम पर 15 सौ रुपये लेने का आरोप लगाया है। इस मामले में जब सीएमओ से बात करना चाही तो उनका फोन नहीं उठा। इससे पहले भी इस तरह की …

बरेली, अमृत विचार। जिला अस्पताल से एक बड़ा मामला सामने आया है। मृतक के परिजनों ने जिला अस्पताल में रखे शव को सील करने के नाम पर 15 सौ रुपये लेने का आरोप लगाया है। इस मामले में जब सीएमओ से बात करना चाही तो उनका फोन नहीं उठा। इससे पहले भी इस तरह की शिकायतों को लेकर काफी चर्चाएं रही हैं।

थाना शाही के गांव दुमकी का रहने वाला सचिन के रिश्तेदारों ने बताया कि गुरुवार को वह अपने चाचा के साथ बरेली बाइक से ससुराल राखी देकर लौट रहा था। तभी गांव से कुछ दूरी पर चार पहिया वाहन ने टक्कर मार दी थी। जिससे सचिन और उसके चाचा राकेश गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस की मदद से दोनों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। डॉक्टरों ने सचिन को मृत घोषित कर दिया। राकेश का उपचार चल रहा है।

आरोप है मृतक का शव मोर्चरी में रखने को जब कर्मचारी से कहा तो उन्होंने शव को रखने से लेकर सील करने तक का 15 सौ रुपए की डिमांड कर दी। परिवार की आर्थिक स्थिति सही न होने पर परिजनों ने रुपए देने से इनकार किया। लेकिन वहां मौजूद प्राइवेट कर्मचारी ने रुपए लिए बगैर शव को सील नहीं किया। वहीं जब इस मामले में सीएमओ बलवीर सिंह से बात करना चाही तो उनका फोन नहीं उठा। जिस पर परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक ना होने पर उन्होंने उसके शव को हाथ ही नहीं लगाया।

वहीं दूसरी घटना बरेली के थाना सुभाष नगर क्षेत्र की है। जहां के रहने वाले 45 वर्षीय अरविंद कल बहेड़ी की तरफ से बाइक से लौट कर आ रहे थे। तभी देवरनिया थाने के पास किसी वाहन से टक्कर हो गई, जिसमें उनकी मौत हो गई और इसकी जानकारी परिवार को लगी तो वह जिला अस्पताल पहुंचे। जहां शव को सील कराने के नाम पर उनसे भी 15 सौ रुपये लिए गए। अब देखने की बात यह है कि इस मामले पर जिला अस्पताल के अधिकारी कब संज्ञान लेते हैं।

ये भी पढ़ें- बरेली: आजादी के अमृत महोत्सव पर जिले को मिली दो बसों की सौगात, स्वतंत्रता सेनानियों के नाम से चलेंगी बसें