बरेली: 29 परीक्षा केंद्रों पर 13224 अभ्यर्थी देंगे सहायक बोरिंग टेक्नीशियन की परीक्षा

बरेली, अमृत विचार। उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग 2019 की सहायक बोरिंग टेक्नीशियन परीक्षा 3 जुलाई को शहर के 29 परीक्षा केंद्रों पर संपन्न होगी। परीक्षा निष्पक्ष और शांतिपूर्वक संपन्न कराने के लिए जिलाधिकारी शिवाकान्त द्विवेदी ने सेक्टर और स्टेटिक मजिस्ट्रेट के साथ परीक्षा केंद्र प्रभारियों की तैनाती कर दी है। रविवार को होने वाली परीक्षा …

बरेली, अमृत विचार। उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग 2019 की सहायक बोरिंग टेक्नीशियन परीक्षा 3 जुलाई को शहर के 29 परीक्षा केंद्रों पर संपन्न होगी। परीक्षा निष्पक्ष और शांतिपूर्वक संपन्न कराने के लिए जिलाधिकारी शिवाकान्त द्विवेदी ने सेक्टर और स्टेटिक मजिस्ट्रेट के साथ परीक्षा केंद्र प्रभारियों की तैनाती कर दी है। रविवार को होने वाली परीक्षा एक ही पाली में सुबह 10 बजे से 11.30 बजे तक होगी। परीक्षा में 13224 अभ्यर्थी बैठेंगे।

इन केंद्रों पर होगी परीक्षा
तिलक इंटर कॉलेज, सीबीगंज इंटर कॉलेज, उत्कर्ष स्कूल ऑफ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी, बरेली इंटर कॉलेज, मौलाना आजाद इंटर कॉलेज, जवाहर मेमोरियल गर्ल्स इंटर कॉलेज, एसवी इंटर कॉलेज, डा सुशीला गिरीश बालिका इंटर कॉलेज, रानी महालक्ष्मी बाई सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज, बिशप मंडल इंटर कॉलेज, राजकीय इंटर कॉलेज, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज, एफआर इस्लामिया इंटर कॉलेज, इस्लामिया गर्ल्स इंटर कॉलेज, राम भरोसे लाल गर्ल्स इंटर कॉलेज, केडीईएम इंटर कॉलेज, गुलाब राय इंटर कॉलेज, मनोहर भूषण इंटर कॉलेज, श्री गुरु गोविंद सिंह इंटर कॉलेज, पीसी आजाद इंटर कॉलेज, जय नारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज, जीडी गोइंका पब्लिक स्कूल, दरबारी लाल शर्मा इंटर कॉलेज, बासुबरल सरस्वती विहार, सरदार बल्लभ देवी इंटर कॉलेज, बिशप कोनार्ड सीनियर सेकेंडरी, महाराजा अग्रसेन महाविद्यालय को परीक्षा केंद्र बनाया गया है।

परीक्षा केंद्रों पर शांति व्यवस्था बनाने को एसएसपी को दिए निर्देश
डीएम ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को निर्देश जारी किए हैं कि परीक्षा केंद्रों पर शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए समुचित पुलिस बल की व्यवस्था सुबह 7 बजे से परीक्षा संपन्न होने तक कराएं। परीक्षा केंद्रों पर तैनात स्टेटिक मजिस्ट्रेट परीक्षा शुरू होने से ढाई घंटे पहले पहुंचे और प्रश्नपत्र के पैकेट नियत समय के अनुसार अपने सामने केंद्र व्यवस्थापक से सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में खुलवाएं। अपर जिलाधिकारी नगर डा आरडी पांडेय सुबह 7 बजे परीक्षा सामग्री कोषागार से डबल लॉक से निकलवाकर संबंधित परीक्षा केंद्रों पर तैनात सेक्टर मजिस्ट्रेटों को उपलब्ध कराएंगे।

ये भी पढ़ें- बरेली: बीएड प्रवेश परीक्षा में गड़बड़ी करने वालों पर लगेगी एनएसए