बाराबंकी: बिजली की कटौती से ग्रामीण क्षेत्रों में मचा हाहाकार

बाराबंकी: बिजली की कटौती से ग्रामीण क्षेत्रों में मचा हाहाकार

बाराबंकी। बिजली की अघोषित कटौती से ग्रामीण क्षेत्रों में हाहाकार मचा है। ग्रामीण क्षेत्र के उपभोक्ताओं को रात में दो घंटे भी बिजली नहीं मिल रही है। यह स्थिति पिछले पांच दिनों से चल रही है। त्योहारी मौसम में बिजली की अघोषित कटौती से गांवों में हाहाकार मचा है। गांवों में इस समय 10 से …

बाराबंकी। बिजली की अघोषित कटौती से ग्रामीण क्षेत्रों में हाहाकार मचा है। ग्रामीण क्षेत्र के उपभोक्ताओं को रात में दो घंटे भी बिजली नहीं मिल रही है। यह स्थिति पिछले पांच दिनों से चल रही है।

त्योहारी मौसम में बिजली की अघोषित कटौती से गांवों में हाहाकार मचा है। गांवों में इस समय 10 से 12 घंटे की बिजली कटौती की जा रही है। सूर्यास्त के बाद रात के समय लंबी अवधि की कटौती होने से उपभोक्ता काफी परेशान है। गर्मी व मच्छरों के प्रकोप से लोग सो नहीं पा रहे हैं। विद्युत उपकेंद्र देवीगंज के अंतर्गत आने वाले करीब 200 गांव व्यापक कटौती के चलते रात के अंधेरे में डूबे रहते हैं। शाम 6 बजते ही गांवों में बत्ती गुल हो जाती है। रात करीब 10 बजकर 30 मिनट पर बिजली आती है और एक घंटे बाद फिर से चली जाती। दोबारा आ गई तो आ गई नहीं तो फिर सुबह के समय आती है।

उपभोक्ताओं को रात में, मुश्किल से घंटे भर ही बिजली मिल पा रही है। उपकेंद्र देवीगंज के सुबेहा फीडर के अंतर्गत आने वाले कई गांवों के उपभोक्ताओं ने बताया कि त्योहारी मौसम में बड़े पैमाने पर बिजली काटी जा रही है। पूरी रात बीत जाती है महज घंटे भर के लिए बिजली आती है। उपभोक्ताओं का कहना है कि जेई एसडीओ समेत बिजली विभाग के लोग फोन तक नहीं उठा रहे है। ऐसे में शिकायत किससे की जाए। मजबूरन ट्वीट कर शिकायत की जा रही है। इस संबंध में विभागीय लोग कुछ भी नहीं बता पा रहे है।

ताजा समाचार

सीतापुर: 4 दिन से लापता महंत का टुकड़ों में कटा बोरे में भरा मिला शव, हरदोई से परिक्रमा मेले में आये थे महंत
बदायूं: सेवानिवृत्त सीओ के खिलाफ कुर्की वारंट जारी, इंस्पेक्टर-दरोगा का वेतन रोकने का आदेश...जानिए मामला
प्रयागराज: हाउस टैक्स वसूलने पहुंचे अधिकारी, तो व्यापारी ने छत से कूदने की दी धमकी
'जब कानून अपना काम शुरू करता है, तो कुछ लोग सड़कों पर उतर आते हैं', उपराष्ट्रपति धनखड़ का विपक्ष पर निशाना
Mukhtar Ansari Death: मुख्तार की मौत के बाद शुरू हुई वोट बैंक की राजनीति, सपा, बसपा और कांग्रेस मुसलमानों को साधने में जुटी, हिंदू वोट सहेज रही भाजपा
Kanpur Dehat Crime: पति कमरे में सो रहा था; पत्नी घर में ये कांड करके कागजात समेत हुई फरार...पुलिस ने किया गिरफ्तार