बाराबंकी: जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में हुआ खूनी संघर्ष…

बाराबंकी: जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में हुआ खूनी संघर्ष…

बाराबंकी। दरियाबाद कोतवाली क्षेत्र के सेमौर मजरे हरवंशपुर में सोमवार की सुबह दीवाल बनाने को लेकर उपजे विवाद में दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई। मारपीट के दौरान एक युवती के साथ 5 लोग घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मथुरानगर में भर्ती कराया है। प्राप्त जानकारी के …

बाराबंकी। दरियाबाद कोतवाली क्षेत्र के सेमौर मजरे हरवंशपुर में सोमवार की सुबह दीवाल बनाने को लेकर उपजे विवाद में दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई। मारपीट के दौरान एक युवती के साथ 5 लोग घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मथुरानगर में भर्ती कराया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार को जिस जमीन को लेकर विवाद हुआ वो जमीन विनोद यादव पुत्र केशवराम यादव ने नानकराज यादव पुत्र मंगल प्रसाद से करीब दो साल पहले बैनामा लिया था। जिसको दूसरे पक्ष के महेश रावत, कल्लू, रामू, वीरेंद्र, गोविंद, अर्जुन , अक्षय कुमार, कुलदीप, संजय आदि अपना बता रहे थे और उस पर दीवाल बनाकर कब्जा कर रहे थे। जब सोमवार की सुबह निर्माण के दौरान विनोद यादव ने भूमि पर निर्माण को लेकर विरोध किया तो दूसरे पक्ष ने हमला कर दिया। जिसमें जमकर लाठी डंडे चले हैं। एक पक्ष द्वारा बंदूक से फायर करने की बात कही जा रही है। लेकिन फायर होने की बात से पुलिस ने इंकार किया है।

मारपीट में बाबा राम चन्द्र यादव पुत्र केशव राम यादव,  राम सेवक यादव पुत्र जियालाल, सर्वेश यादव पुत्र साधुराम, मुलायम यादव पुत्र लालमणि यादव व सोनी यादव पुत्री रामबक्श घायल हो गए। इस जमीन के विवाद में रविवार को दोनों पक्षो के 4 लोगों का 151 में चालान भी हुआ था। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पीआरबी ने मामला गंभीर देखते हुए कोतवाली दरियाबाद को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थित को नियंत्रण में कर सभी घायलों को इलाज के लिए एम्बुलेंस की सहायता से सीएचसी मथुरानगर भेज दिया जहां उनका इलाज चल रहा है । जब इस विषय पर दरियाबाद कोतवाली प्रभारी दुर्गा प्रसाद शुक्ला से बात की गई तो उन्होंने बताया कि दोनों पक्ष के लोगों पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।