बाराबंकी: पुलिस अधीक्षक ने किया एक साथ तीन हत्याकांड का खुलासा

बाराबंकी: पुलिस अधीक्षक ने किया एक साथ तीन हत्याकांड का खुलासा

बाराबंकी। शनिवार को हुए तीन हत्याकांड के खुलासे चौंकाने वाले हैं। इसमें एक भाई ने बहन का कत्ल किया। तो एक अन्य मामले में भाई ने भाई को ही मौत के घाट उतार दिया। तीसरे प्रकरण में तो पिता ने ही बेटे की हत्या कर दी। रिश्तो के कत्ल की यह कहानियां आम आदमी को …

बाराबंकी। शनिवार को हुए तीन हत्याकांड के खुलासे चौंकाने वाले हैं। इसमें एक भाई ने बहन का कत्ल किया। तो एक अन्य मामले में भाई ने भाई को ही मौत के घाट उतार दिया। तीसरे प्रकरण में तो पिता ने ही बेटे की हत्या कर दी। रिश्तो के कत्ल की यह कहानियां आम आदमी को विचलित कर देने वाली हैं। इसमें दो मामले तो ऑनर किलिंग के हैं जबकि तीसरा मामला विरोधियों को फंसाने के लिए ही अपनों के को मार डालने का है। पुलिस अधीक्षक अनुराग वत्स ने शनिवार को इन तीनों मामलों का खुलासा किया।

पिता ने की बेटे की हत्या

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि देवा थाने के रामपुर कैथी निवासी कपिल कुमार पुत्र राजेश कुमार यादव ने 7 मार्च को मुकदमा दर्ज कराया था कि उसका चचेरा भाई शुभम पुत्र शिवराज बिना बताए 6 मार्च को घर से कहीं चला गया है। बाद में उसका शव जंगल नावर झील खाजा के नाले में मिला। इस मामले की छानबीन शुरू हुई तो पता चला कि शुभम की हत्या उसके पिता शिवराज है।

भाई ने ही की थी बहन की हत्या

पुलिस अधीक्षक ने शनिवार को ही मोहम्मदपुर खाला थाना क्षेत्र में मिले युवती के शव का भी खुलासा किया। उन्होंने बताया कि 26 जनवरी को मोहर्रम अली पुत्र मुन्ना निवासी गैसापुर ने अपनी बेटी के गुमशुदगी का मामला दर्ज कराया था। उनका आरोप था कि उनकी बेटी को कोई बहला-फुसलाकर भगा ले गया है। पुलिस अधीक्षक का कहना है कि जब छानबीन की गई तो पता चला कि मोहर्रम अली के बेटे इसरार ने ही  अपनी बहन का कत्ल किया था। इसरार का कहना था कि उसकी बहन अक्सर शाम और रात को गायब हो जाती थी। जिससे नाराज होकर 25 जनवरी को उसने अपनी बहन को डंडे से मारा था। जिससे उसकी मौत हो गई थी। इसके बाद उसने शव को साइकिल से ले जाकर सुबली नदी में फेंक दिया था। पुलिस अधीक्षक ने घटना का खुलासा करने वाली पुलिस टीम को ₹10000 का इनाम देने की घोषणा की है। यह राशि स्वाट सर्विलांस टीम तथा मोहम्मदपुर खाला के पुलिसकर्मियों को प्राप्त होगी।

भतीजे के साथ मिलकर किया था भाई का कत्ल

दरियाबाद थाना क्षेत्र के रहीमापुर के खेत में 20 फरवरी को मिले शव का पर्दाफाश करते हुए पुलिस अधीक्षक ने बताया कि यह शव ग्राम मालनपुर निवासी जमुना प्रसाद का था। जमुना प्रसाद के बड़े भाई रघुराज पुत्र राम चेले ने प्राथमिकी दर्ज कराई थी कि उनके छोटे भाई जमुना प्रसाद का अपहरण दुर्गेश कुमार आदि ने कर लिया है।

पुलिस अधीक्षक का कहना है कि जब छानबीन की गई तो कहानी कुछ और ही निकली। पता चला कि रघुराज ने अपने विरोधियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराने के बाद जमुना प्रसाद और उसकी बेटी को मदारपुर में छिपा दिया था। जब जमुना प्रसाद ने एक सप्ताह के बाद घर जाने एवं पुलिस को सारी बात बताने की बात की तो रघुराज ने अपने भतीजे और अन्य साथियों के साथ मिलकर जमुना प्रसाद की 18 फरवरी को हत्या कर दी थी शव पहचान में ना आए इसके लिए तेजाब से चेहरे को जला दिया तथा बाल पुरवा नहर के पास जंगल में छुपा दिया। दूसरे दिन शव को वहां से निकाल कर रहीमापुर स्थित खेत में डाल दिया था। जिस की बरामदगी के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई थी। पुलिस पुलिस अधीक्षक अनुराग वत्स ने इस मामले का खुलासा करने वाली स्वाट, सर्विलांस टीम के साथ-साथ दरियाबाद थाने की पुलिस को भी ₹25000 का इनाम देने की घोषणा की है तथा ₹50000 का इनाम दिए जाने की संस्तुति पुलिस महानिरीक्षक से की है।

और कुट्टा पुत्र ओमप्रकाश ने ही की थी। गिरफ्तार हुए पिता का कहना था कि उसका बेटा अपनी ही बहनों पर बुरी नजर रखता था। जिसके कारण आए दिन घर में लड़ाई झगड़ा होता रहता था। शिवराज को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया