बाराबंकी: लगातार हो रही बारिश से देवा मेला प्रदर्शनी स्थल में भरा पानी, तैयारियों में खलल

बाराबंकी, अमृत विचार। 28 अक्टूबर से देवा मेला का उद्धघाटन है ।इसको लेकर जिला प्रशासन लगातार मैराथन बैठकें कर रहा है है । देश विदेश में प्रसिद्ध इस मेले की तैयारियां महीने भर पहले से ही शुरू होने लगती है। मेले शुरू को लगभग एक पखवाड़ा ही बचा है। लगातार दो दिनों से हो रही …

बाराबंकी, अमृत विचार। 28 अक्टूबर से देवा मेला का उद्धघाटन है ।इसको लेकर जिला प्रशासन लगातार मैराथन बैठकें कर रहा है है । देश विदेश में प्रसिद्ध इस मेले की तैयारियां महीने भर पहले से ही शुरू होने लगती है। मेले शुरू को लगभग एक पखवाड़ा ही बचा है। लगातार दो दिनों से हो रही बरसात ने मेले को लेकर चल रही तैयारियों में खलल तो डाल ही दिया है साथ में प्रशासन की तरफ़ से किये गये वादों की कलई भी खोल कर रख दी है। देवा मेला परिसर में इन दो दिनों में पानी भर जाने से पूरा परिसर तालाब में तब्दील हो चुका है । देवा मेला बस स्टाप भी लबालब पानी से भर चुका है ।

देवा मेले की तैयारियों में लगे सुपरवाइजर इक्तिदार अहमद सुक्खू इन दिनों पूरे जोर शोर से मेले की तैयारियों में अपनी टीम के साथ लगे थे । शनिवार रविवार की बारिश ने मेले की तैयारियों में विराम लगा दिया । इससे मेले परिसर की साफ सफाई और मरम्मत का काम ठप हो गया है ।बस स्टाप भी तालाब में तब्दील हो गया है।

परिवहन विभाग के क्लर्क शीलमणि से इस बाबत जब जानकारी लेनी चाही तो उन्होंने बताया बस स्टाप की मरम्मत के लिए चालीस हजार रुपए के बजट से मरम्मत कार्य कराया जा रहा है जो नाकाफी है ,पीछे की दीवार टूटी है जिससे उधर के खेतों का पानी बस स्टाप परिसर में घुस आता है । बगल में दो धुलाई सेन्टर है उनका पानी भी इसी परिसर में आकर इक्ट्ठा हो जाता है । उन्होंने बताया मौसम साफ होते ही पम्पिंग सेट की सहायता से पानी बाहर निकला जायेगा और उनके खिलाफ विभागीय कार्यवाही की जायेगी।

यह भी पढ़ें-बाराबंकी : वोकल फाॅर लोकल के तहत लगी तीन दिवसीय प्रदर्शनी का समापन

ताजा समाचार

गोंडा: 3.53 करोड़ रुपये से 683 स्कूलों में पहुंचायी जायेगी बिजली, वायरिंग के साथ क्लास रूम में लगेंगे पंखे, रोशनी से दूर होगा अंधेरा
बरेली: युवती ने प्रेमजाल में फंसाकर युवक का कराया अपहरण, बरामदगी के लिए पत्नी काट रही चक्कर 
बाराबंकी पुलिस ने अवैध शस्त्र फैक्ट्री का किया भंडाफोड़, एक अभियुक्त गिरफ्तार
देहरादून: पत्नी की हत्या कर शव को कमरे में बंद कर खुद ट्रेन के आगे कूद गया...
लखनऊ: सपा के कई नेताओं ने थामा BJP का दामन, महिला सभा की पूर्व प्रदेश अध्यक्ष भी हुईं शामिल
रामपुर : ईशु ने समस्त मानव जाति के पापों के प्रायश्चित को दिया बलिदान, गुड फ्राइडे पर गिरजाघरों में हुई आराधना