बाराबंकी : जिला प्रशासन ने निकाली तिरंगा यात्रा, छात्र- छात्राओं ने किया झांकियों का प्रदर्शन

बाराबंकी : जिला प्रशासन ने निकाली तिरंगा यात्रा, छात्र- छात्राओं ने किया झांकियों का प्रदर्शन

बाराबंकी, अमृत विचार। समूचे देश में स्वतंत्रता दिवस पर मनाए जाने वाले अमृत महोत्सव की घड़ियां नजदीक आ गई है। जिसको लेकर प्रशासनिक अमले ने आज गुरुवार को एक तिरंगा यात्रा का आयोजन किया। जिसमें बड़ी संख्या में विद्यालय के छात्र-छात्राएं शामिल रहे। यात्रा में बजने वाले देश भक्ति गीत बच्चों में देशभक्ति का जोश …

बाराबंकी, अमृत विचार। समूचे देश में स्वतंत्रता दिवस पर मनाए जाने वाले अमृत महोत्सव की घड़ियां नजदीक आ गई है। जिसको लेकर प्रशासनिक अमले ने आज गुरुवार को एक तिरंगा यात्रा का आयोजन किया। जिसमें बड़ी संख्या में विद्यालय के छात्र-छात्राएं शामिल रहे। यात्रा में बजने वाले देश भक्ति गीत बच्चों में देशभक्ति का जोश भर रहे थे।

गंगा यात्रा को जिसको लेकर आज गुरुवार को खाद एवं रसद राज्य मंत्री सतीश चंद शर्मा व जिला अधिकारी डॉ आदर्श सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। जिसके बाद जिला अधिकारी कार्यालय से शुरू हुई तिरंगा यात्रा में शहर के विभिन्न मार्गो से गुजरती हुई राजकीय बालिका इंटर कॉलेज पहुंचकर खत्म हुई।

यात्रा के समापन से पहले बड़ी संख्या में विद्यालय के छात्र छात्राओं ने तरह-तरह की झांकियों का प्रदर्शन किया। जिसमें छोटे छोटे नौनिहालों द्वारा बनाई गई भारत के नक्शे की झांकी लोगों के आकर्षण का केंद्र रही। इस मौके पर एडीएम राकेश सिंह, सीडीओ एकता सिंह, एसडीएम सुमित यादव, भाजपा जिला अध्यक्ष शशांक कुशमेश सहित बड़ी संख्या में अधिकारी व कर्मचारी गण मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें –अमरोहा : हसनपुर में होमगार्डों ने निकाली तिरंगा यात्रा रैली