बाराबंकी: धान खरीद में केंद्र प्रभारी ने बरती लापरवाही, जानें पूरा मामला…

बाराबंकी: धान खरीद में केंद्र प्रभारी ने बरती लापरवाही, जानें पूरा मामला…

बाराबंकी। टिकैतनगर मे खाद्य विभाग के धान क्रय केंद्र पर धान खरीद में लापरवाही पर जिला प्रशासन ने कड़ा रुख अख्तियार किया है। धान खरीद में लापरवाही बरतने के आरोप में केंद्र प्रभारी को हटाकर जिला खाद्य विपणन कार्यालय में सम्बद्ध किया गया है। यहां पर वरिष्ठ लिपिक को क्रय केंद्र प्रभारी बनाया गया है। …

बाराबंकी। टिकैतनगर मे खाद्य विभाग के धान क्रय केंद्र पर धान खरीद में लापरवाही पर जिला प्रशासन ने कड़ा रुख अख्तियार किया है। धान खरीद में लापरवाही बरतने के आरोप में केंद्र प्रभारी को हटाकर जिला खाद्य विपणन कार्यालय में सम्बद्ध किया गया है। यहां पर वरिष्ठ लिपिक को क्रय केंद्र प्रभारी बनाया गया है।

नगर पंचायत टिकैतनगर में धान खरीद के लिए खाद्य विभाग की ओर से क्रय केंद्र खोला गया था। जिसमें धान खरीद में किसानों को परेशानी हो रही थी। ट्रालियां खड़ी रहने व किसानों से कहासुनी की नौबत आ रही थी। इसको लेकर 24 नवंबर को दरियाबाद विधायक सतीश चंद्र शर्मा ने मौके पर पहुंचकर धान क्रय केंद्र पर परेशानियों का निरीक्षण किया था। इस दौरान किसानों ने बताया था कि केंद्र पर धान लाने के बाद भी केंद्र प्रभारी खरीद नहीं कराते हैं।

पढ़ें-लखनऊ: आत्मनिर्भर कृषक विकास योजना का प्रस्ताव स्वीकृत

जांच में धान न खरीदे जाने के कई तथ्य सामने आए थे। मौके से केंद्र प्रभारी भी नदारद मिले थे। तौल की जानकारी करने पर पता चला था कि पूरे दिन में यहां पर सिर्फ 48 कुंटल धान की तौल हुई थी। विधायक ने मौके पर क्रय केंद्र का कांटा चेक किया और खरीद रजिस्टर देखा तो उसमें अभी तक कितना धान क्रय किया गया यह अंकित नहीं था। जिस पर विधायक ने डीएम व डिप्टी आरएमओ से फोन पर वार्ता की और केंद्र प्रभारी पर कार्रवाई के लिए निर्देशित किया था। जिस पर डीएम के निर्देश पर यहां पर तैनात केन्द्र प्रभारी कुलदीप कुमार को लापरवाही व शिथिलता के आरोप पर हटाने के निर्देश दिए गए। उनके स्थान पर वरिष्ठ लिपिक अभिषेक श्रीवास्तव को क्रय केंद्र का प्रभारी बनाया गया है।