बाराबंकी: संजय सिंगला की 22 करोड़ की एक और संपत्ति हुई कुर्क

बाराबंकी: संजय सिंगला की 22 करोड़ की एक और संपत्ति हुई कुर्क

बाराबंकी। लखनऊ और बाराबंकी के बहुचर्चित भूमाफिया संजय सिंगला की मंगलवार को पुलिस ने 22 करोड़ की और संपत्ति कुर्क कर ली। इससे पहले बाराबंकी स्थित डेढ़ करोड़ की जमीन है पुलिस व प्रशासन ने संयुक्त रूप से कुर्क की थी। मंगलवार को की गई कार्रवाई में संजय सिंगला का लखनऊ के गोमती नगर स्थित …

बाराबंकी। लखनऊ और बाराबंकी के बहुचर्चित भूमाफिया संजय सिंगला की मंगलवार को पुलिस ने 22 करोड़ की और संपत्ति कुर्क कर ली। इससे पहले बाराबंकी स्थित डेढ़ करोड़ की जमीन है पुलिस व प्रशासन ने संयुक्त रूप से कुर्क की थी। मंगलवार को की गई कार्रवाई में संजय सिंगला का लखनऊ के गोमती नगर स्थित आवास भी शामिल है।

पुलिस अधीक्षक अनुराग वत्स ने बताया कि संजय सिंगला के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट का मुकदमा दर्ज है। वह लोगों से पैसे लेकर भी प्लाट पर कब्जा नहीं देता था। एक ही प्लाट को कई कई बार उसने बेच दिया।संजय सिंह सिंगला पुत्र पुरुषोत्तम दास सिंगला का लखनऊ के गोमती नगर स्थित मनं-624 वी/159 विजईपुर विशेष खण्ड-2, को भी पुलिस ने कुर्क कर लिया है। मकान की कीमत एक करोड़ 70 लाख बताई जाती है। इसके अलावा 15 करोड़ की जमीन कुर्क की गई हैं। एसपी ने बताया कि संजय सिंगला के विरुद्ध नगर कोतवाली में यूपी गैंगस्टर एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज है। उसकी गलियां स्थित जमीन भी कुर्क की गई है।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि संजय सिंह सिंगला पर लखनऊ और बाराबंकी में 8 मुकदमे दर्ज हैं। जिसमें से 6 मुकदमे नगर कोतवाली बाराबंकी में तथा एक मुकदमा लखनऊ के विभूति खंड थाने में एक मुकदमा लखनऊ के गोमती नगर थाने में दर्ज है। उन्होंने कहा कि संजय सिंगला के खिलाफ की गई कार्रवाई भू माफियाओं के लिए एक मिसाल बनेगी। और वे जनता के साथ धोखा करने की हिम्मत नहीं जुटा सकेंगे।

यह भी पढ़ें:-लखीमपुर-खीरी: पसगवां के बरैंची में तीन करोड़ 88 लाख की संपत्ति कुर्क