बांदा: अध्यापक भर्ती परीक्षा को लेकर डीएम ने जारी किया निर्देश, जानें क्या कहा?

बांदा: अध्यापक भर्ती परीक्षा को लेकर डीएम ने जारी किया निर्देश, जानें क्या कहा?

बांदा। आगामी 17 अक्टूबर को आयोजित जूनियर हाईस्कूल प्रधानाध्यापक/ सहायक अध्यापक की चयन परीक्षा वर्ष-2021 की तैयारियों से सम्बन्धित एक महत्वपूर्ण बैठक जिलाधिकारी अनुराग पटेल की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार बांदा में सम्पन्न हुई। बैठक में उपस्थित जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा अवगत कराया गया कि उक्त परीक्षा में 17 अक्टूबर को जनपद बांदा मुख्यालय में …

बांदा। आगामी 17 अक्टूबर को आयोजित जूनियर हाईस्कूल प्रधानाध्यापक/ सहायक अध्यापक की चयन परीक्षा वर्ष-2021 की तैयारियों से सम्बन्धित एक महत्वपूर्ण बैठक जिलाधिकारी अनुराग पटेल की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार बांदा में सम्पन्न हुई। बैठक में उपस्थित जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा अवगत कराया गया कि उक्त परीक्षा में 17 अक्टूबर को जनपद बांदा मुख्यालय में छह परीक्षा केन्द्रों जिनमें आदर्श बजरंग इण्टर कालेज बांदा, राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय बांदा, राजकीय बालिका इ.का. बांदा, प. जेएन पीजी कालेज बांदा, डी.ए.वी. इ.का. बांदा तथा आर्यकन्या इ.का. बांदा में दो पालियों में आयोजित की जायेगी।

प्रथम पाली प्रातः 10.00 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक द्वितीय पाली दोपहर 2.00 बजे से 3.00 बजे तक आयोजित की जायेगी। परीक्षा के नकल विहीन एवं शुचिता पूर्ण आयोजन के लिए  छह स्टेटिक मजिस्ट्रेट तथा 12 पर्यवेक्षक नियुक्त किये गये हैं। दो सचल दलों का गठन भी जिलाधिकारी बांदा किया गया है, जो समस्त परीक्षा केन्द्रों में औचक निरीक्षण करेंगे।

जिलाधिकारी द्वारा समस्त सम्बन्धित अधिकारियों से कहा गया कि निर्देश पुस्तिका का भली भांति अध्ययन कर लिया जाये तथा परीक्षा निष्पक्ष, नकल विहीन व शान्ति पूर्ण से सम्पन्न कराने के लिए आवश्यक निर्देश भी दिए गए। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी वेद प्रकाश मौर्या, नगर मजिस्ट्रेट बांदा केशवनाथ गुप्ता, समस्त उपजिलाधिकारी, डिप्टी कलेक्टर लाल सिंह यादव, जिला विद्यालय निरीक्षक, समस्त केन्द्र व्यवस्थापक, स्टेटिक मजिस्ट्रेट, पर्यवेक्षक, जिला विद्यालय निरीक्षक आदि उपस्थित रहे।

ताजा समाचार

Etawah: सीएम योगी बोले- 'सपा सरकार में माफियाओं को खिलाई जाती थी बिरयानी', सरकार की गिनाई उपलब्धियां
शाहजहांपुर: दहेज में नहीं मिली कार तो पत्नी को दिया तलाक और कर लिया दूसरा निकाह, ससुरालियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज
प्रयागराज: पानी नहीं तो वोट नहीं, ग्रामीणों ने मतदान बहिष्कार की चेतवानी देते हुए किया हंगामा
बहराइच: इलेक्ट्रिक शॉप से नकदी समेत हजारों की चोरी, पीड़ित ने पुलिस को दी तहरीर
रुद्रपुर: दवा लेने जा रहे युवक पर बाइक सवारों ने की फायरिंग
युगांडा के खिलाड़ी टी20 विश्व कप में जिंदगी के सबसे बड़े मौके के लिए तैयार हैं : अल्पेश रमजानी