बांदा: कमीशन में वृद्धि की मांग को लेकर एलआईसी अभिकर्ताओं का धरना-प्रदर्शन

बांदा, अमृत विचार। ऑल इंडिया लाइफ एजेंट फेडरेशन की ज्वाइंट कमेटी के बेनर तले जनपद शाखा के एलआईसी अभिकर्ताओं ने अपनी अपनी प्रमुख मांगों के समर्थन में विशाल धरना एवं प्रदर्शन कर शुक्रवार को पूर्ण विश्राम दिवस मनाया। उनकी प्रमुख मांग है कि अभिकर्ताओं की ग्रेच्युटी 20 लाख रुपए तक बढ़ाई जाए और अभिकर्ताओं के …

बांदा, अमृत विचार। ऑल इंडिया लाइफ एजेंट फेडरेशन की ज्वाइंट कमेटी के बेनर तले जनपद शाखा के एलआईसी अभिकर्ताओं ने अपनी अपनी प्रमुख मांगों के समर्थन में विशाल धरना एवं प्रदर्शन कर शुक्रवार को पूर्ण विश्राम दिवस मनाया। उनकी प्रमुख मांग है कि अभिकर्ताओं की ग्रेच्युटी 20 लाख रुपए तक बढ़ाई जाए और अभिकर्ताओं के कमीशन में वृद्धि की जाये।

अपनी प्रमुख मांगों को लेकर यह धरना प्रदर्शन जनपद शाखा के साथ ही पूरे देश में एलआईसी अभिकर्ताओं द्वारा किया जा रहा है। उनकी मांग है कि पॉलिसी धारकों के बोनस में वृद्धि करें। पॉलिसी लोन एवं अन्य वित्तीय लेनदेन पर ब्याज दर में कमी करें। 5 वर्ष से अधिक कालातीत पॉलिसियों पर पुनः चलन की सुविधा प्रदान की जाए। पॉलिसीधारकों द्वारा दावा न की गई राशि को सामाजिक सुरक्षा योजना में स्थानांतरित नहीं किया जाए। शाखाओं में सिटीजन चार्टर को प्रमुखता से प्रदर्शित किया जाना चाहिए। यह भी मांग है कि अभिकर्ताओं की ग्रेच्युटी 20 लाख रुपए तक बढ़ाई जाए और अभिकर्ताओं के कमीशन में वृद्धि की जाये।

अभिकर्ताओं के लिए ग्रुप मेडिक्लेम सुविधा लागू हो और अभिकर्ताओं को अंशदायी भविष्य निधि (प्रोविडेंट फंड) दिया जाए। अंशदायी पेंशन योजना लागू की जाये। जनपद के एलआईसी अभिकर्ता जिलाध्यक्ष मनोज कुमार श्रीवास्तव, कैलाश गुप्ता, मनेंद्र, राजेश कुमार शुक्ला, उदय भान, उमेश कुमार, राममिलन द्विवेदी, लखन सिंह, महेश्वरी प्रसाद, अनीस खान, अशोक खरे, कमल यादव, महेंद्र यादव, अखिलेश कुमार द्विवेदी, रतिराम, रमेश चंद्र गुप्ता, सोनू, उमेश कुशवाहा, सतानंद, उदयभान सहित समस्त अभिकर्ता मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें-इटावा: जमीन धसकने से मकान में हुआ 10 फुट गहरा गड्ढा, टला बड़ा हादसा

ताजा समाचार