प्रयागराज: बलवीर गिरि बने बाघंबरी मठ के नए महंत, चादर विधि की रस्म संपन्न

प्रयागराज। महंत नरेंद्र गिरि की संदिग्ध परिस्थितयों में हुई मौत के अनसुलझे रहस्यों के बीच मंगलवार को बलवीर गिरि को बाघंबरी मठ के उत्तराधिकारी नियुक्त कर दिया गया। युवा संन्यासी बलवीर निरंजनी अखाड़े के उप महंत के रूप में अब तक हरिद्वार स्थित विल्केश्वर महादेव मंदिर की जिम्मेदारी संभाल रहे थे। मंगलवार को षोडशी पूजा …

प्रयागराज। महंत नरेंद्र गिरि की संदिग्ध परिस्थितयों में हुई मौत के अनसुलझे रहस्यों के बीच मंगलवार को बलवीर गिरि को बाघंबरी मठ के उत्तराधिकारी नियुक्त कर दिया गया। युवा संन्यासी बलवीर निरंजनी अखाड़े के उप महंत के रूप में अब तक हरिद्वार स्थित विल्केश्वर महादेव मंदिर की जिम्मेदारी संभाल रहे थे।

मंगलवार को षोडशी पूजा के बाद दिन के 12 बजे से बाघंबरी गद्दी मठ में नए महंत के रूप में बलवीर गिरि की महंतई चादर विधि की रस्म अदा की जा रही है। चादर विधि में निरंजनी अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर कैलाशानंद ब्रहमचारी के अलावा पंच परमेश्वर समेत कई महामंडलेश्वर और महंत मौजूद है। तिलक लगाकर चादर ओढ़ाकर रस्म अदा की जा रही है। इस समारोह के साक्षी देश भर से आए संत-महंत बने।

निरंजनी अखाड़े में चार सचिव होते हैं। नरेंद्र गिरि की मौत के बाद एक पद रिक्त हो गया है। मौजूदा समय निरंजनी अखाड़े के तीन सचिवों में महंत रवींद्र पुरी, महंत राम रतन गिरि और महंत ओंकार गिरि के नाम शामिल हैं। षोडशी के बाद इस पद पर नई नियुक्ति के बारे में अखाड़े की ओर से विचार किया जाएगा।

ताजा समाचार

Farrukhabad: रंग डालने को लेकर की थी युवक की हत्या...मृतक पक्ष ने आरोपी की जमकर पिटाई, FIR दर्ज
अयोध्या: छुट्टा पशुओं की चपेट में आकर बाइक सवार युवक की मौत
केकेआर कोच चंद्रकांत पंडित की 'उग्र' कार्यशैली से खफा थे विदेशी खिलाड़ी, डेविड विसे ने लगाया आरोप 
हरदोई: शराब पीकर हो रहे झगड़े को खत्म कराने पहुंची 'खाकी' की शर्मनाक करतूत!, महिलाओं को दीं गंदी गालियां...
बदायूं : पिछली बार गुन्नौर ने किया था सपा का तख्तापलट, यादव बाहुल्य क्षेत्र में पहली बार BJP को मिले थे बंपर वोट 
Mahoba: दो ट्रकों में भिड़ंत के बाद लगी आग...दोनों के चालक की जिंदा जलकर मौत, कड़ी मशक्कत कर पुलिस ने निकाले शव