बलिया: तालाब में गिरे साइकिल सवार बच्चे, एक की मौत, दूसरे को शिक्षामित्र ने बचाया

बलिया: तालाब में गिरे साइकिल सवार बच्चे, एक की मौत, दूसरे को शिक्षामित्र ने बचाया

बलिया। प्राथमिक विद्यालय में प्रवेश के लिए फुफेरे भाई के साथ घर से निकले आठ वर्षीय बालक की तालाब में डूबने से मौत हो गई। दूसरे को विद्यालय में तैनात शिक्षामित्र ने जान जोखिम में डालकर बचा लिया। वहीं बच्चे का उपचार न करने का आरोप लगाते हुए स्वजन व ग्रामीणों ने सोनबरसा अस्पताल में …

बलिया। प्राथमिक विद्यालय में प्रवेश के लिए फुफेरे भाई के साथ घर से निकले आठ वर्षीय बालक की तालाब में डूबने से मौत हो गई। दूसरे को विद्यालय में तैनात शिक्षामित्र ने जान जोखिम में डालकर बचा लिया। वहीं बच्चे का उपचार न करने का आरोप लगाते हुए स्वजन व ग्रामीणों ने सोनबरसा अस्पताल में तोड़फोड़ की। मौके पर पहुंची पुलिस ने उन्हें समझा-बुझाकर शांत कराया। मृत बालक के पिता ने चिकित्सक के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी है।

घटना बैरिया थाना क्षेत्र के सोनबरसा गांव की है। कमलेश यादव का पुत्र विक्की पांच वर्षीय आदित्य को साइकिल पर बैठाकर प्राथमिक विद्यालय सोनबरसा गया था। विद्यालय में तैनात अध्यापकों से अपना नाम लिखने का आग्रह किया। अध्यापकों ने अभिभावक को लेकर आने के लिए कहा। विक्की विद्यालय से निकलकर फुफेरे भाई को साइकिल पर पीछे बैठाकर जाने लगा। विद्यालय से कुछ ही दूरी पर दोनों बच्चे साइकिल समेत तालाब में गिर गए। उधर से गुजर रही एक लडकी ने शोर मचाना शुरू किया। विद्यालय में तैनात शिक्षामित्र सुबेख सिंह ने तालाब में छलांग लगा दी और आदित्य को बाहर निकाला। विक्की गहरे पानी में डूब चुका था।

थोड़ी देर बाद उसे पानी से बाहर निकाला गया। दोनों को सोनबरसा अस्पताल ले जाया गया। इस दौरान आदित्य को होश आ गया। वहीं विक्की को स्वजन डाक्टर अविनाश कुमार के पास ले गए। तब तक उसकी जान जा चुकी थी। इससे आक्रोशित ग्रामीणों ने अस्पताल में तोडफोड़ की। घटना की सूचना पर एसएचओ राजीव कुमार मिश्र मय फोर्स अस्पताल पहुंच गए। डाक्टर अविनाश का कहना है कि उन्होंने बिना समय गंवाए बच्चे का चेकअप किया। अस्पताल लाने से पहले ही उसकी मौत हो चुकी थी। घटना के बाद मृत बालक के स्वजनों में कोहराम मच गया।