बाजपुर: 17 अक्टूबर तक रहेगी बिजली बाधित, दीपावली की तैयारियों में जुटा विभाग

बाजपुर: 17 अक्टूबर तक रहेगी बिजली बाधित, दीपावली की तैयारियों में जुटा विभाग

बाजपुर, अमृत विचार। नगर के साथ ही ग्रामीण क्षेत्र में सुबह 10 बजे से सायं पांच बजे तक सात घंटे तक बिजली आपूर्ति ठप रही। इस दौरान लघु उद्योग-धंधों के साथ ही बिजली से संचालित होने वाले जरूरी घरेलू उपकरण नहीं चलने से दिक्कतों का सामना करना पड़ा। ऊर्जा निगम के स्थानीय अधिकारियों के मुताबिक …

बाजपुर, अमृत विचार। नगर के साथ ही ग्रामीण क्षेत्र में सुबह 10 बजे से सायं पांच बजे तक सात घंटे तक बिजली आपूर्ति ठप रही। इस दौरान लघु उद्योग-धंधों के साथ ही बिजली से संचालित होने वाले जरूरी घरेलू उपकरण नहीं चलने से दिक्कतों का सामना करना पड़ा।

ऊर्जा निगम के स्थानीय अधिकारियों के मुताबिक दीपावाली के पांच दिवसीय पर्व को ध्यान में रखकर लाइन दुरुस्तीकरण इत्यादि के कार्य करवाए जा रहे हैं। विकासखंड क्षेत्र में यह कार्य 17 अक्टूबर तक पूर्ण हो पाएंगे जिसके चलते अलग-अलग तिथियों में विभिन्न पोषकों की आपूर्ति बाधित रहेगी।

अधिशासी अभियंता विवेक कांडपाल ने बताया कि दीपावली पर्व पर निर्बाध विद्युत आपूर्ति किए जाने के लिए एक से 17 अक्टूबर के बीच 33/11 केवी उपसंस्थानों की टेस्टिंग, 11 केवी पोषकों का अनुरक्षण एवं लॉपिंग-चौपिंग कार्य के लिए शटडाउन लिया जा रहा है जिसमें शनिवार को उपसंस्थान मंडी से जुड़े समस्त पोषक की आपूर्ति प्रात: दस से सायं पांच बजे तक बाधित की गई है। 6 अक्टूबर को समस्त पोषक व 14 अक्टूबर को पेप्सी पोषक की आपूर्ति बाधित रहेगी। इसी प्रकार फौजी कॉलोनी उपसंस्था से जुड़े पोषक गोबरा की 9, सरकरा की 10, बिराहा, राजलक्ष्मी की 14 व बन्नाखेड़ा क्षेत्र की 17 अक्टूबर को बिजली गुल रहेगी। इटव्वा उपसंस्था के दाबका पोषक की 9, गजरौला की 10, बैंतखेड़ी की 14, केंलाबंदवारी की 17, बरहैनी उपसंस्था के अंतर्गत भीकमपुरी की 9, हरसान की 10, महोली जंगल की 14, दोराहा उपसंस्था में चकरपुर की तीन, बाजपुर टाउन की 6, केलाखेड़ा की 7, चीमा की 19 व दोराहा की 12, केलाखेड़ा उपसंस्थान में सरकड़ी तीन, केलाखेड़ा 6, रामनगर 10, चंदनपुरा 11 व केलाखेड़ा टाउन 12, पपलिया उपसंस्थान के अंतर्गत आने वाले पोषक कनौरा में तीन, जगन्नाथपुर में 6, आईओसीएल में 7, पिपलिया में 10 व रोडिको में 11 अक्टूबर को विद्युतापूर्ति सुबह दस से सायं पांच बजे तक बाधित रहेगी।

ताजा समाचार