बहराइच: ग्रामीण ने पूर्व प्रधान पर लगाया गंभीर आरोप, कोतवाल ने जांच के दिए निर्देश

बहराइच: ग्रामीण ने पूर्व प्रधान पर लगाया गंभीर आरोप, कोतवाल ने जांच के दिए निर्देश

नानपारा/बहराइच। पकरा देवरिया गांव निवासी एक ग्रामीण ने पूर्व ग्राम प्रधान से अपना बकाया उधारी मांगी तो ग्राम प्रधान ने जान से मारने की धमकी दी। साथ ही बंदूक तान दी। ग्रामीण ने कोतवाली में तहरीर दी। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। कोतवाली नानपारा क्षेत्र के ग्राम पकरा देवरिया गांव निवासी प्राणी कुमार …

नानपारा/बहराइच। पकरा देवरिया गांव निवासी एक ग्रामीण ने पूर्व ग्राम प्रधान से अपना बकाया उधारी मांगी तो ग्राम प्रधान ने जान से मारने की धमकी दी। साथ ही बंदूक तान दी। ग्रामीण ने कोतवाली में तहरीर दी। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। कोतवाली नानपारा क्षेत्र के ग्राम पकरा देवरिया गांव निवासी प्राणी कुमार पुत्र सोहन लाल ने कोतवाली में तहरीर दी है।

उसका कहना है कि वह डेयरी का संचालन करता है। उसने बताया कि पूर्व ग्राम प्रधान जैनुल हसन द्वारा दूध किया जा रहा था। इसके अलावा 20 हजार से अधिक नकदी भी ली थी। नकदी मिलाकर पूर्व प्रधान पर 65 हजार रूपए बकाया हो गया है। जिसका बकाया मांगने वह बुधवार को पूर्व प्रधान के घर गया।

थाना पर पूर्व प्रधान ने अपशब्द कहे। जिसका उसने विरोध किया तो सिर पर बंदूक तान दी। जान से मारने की धमकी दी। पीड़ित ने कोतवाली पहुंचकर तहरीर दी। कोतवाल शमशेर बहादुर सिंह ने जांच के निर्देश हल्का दरोगा को दिया है।

यह भी पढ़ें:-अयोध्या: पैसा गिनने के बहाने ग्राम प्रधान ने पार किये नौ हजार, सफाईकर्मी ने लगाया मानदेय हड़पने का आरोप