बहराइच: डीएम के निर्देशों की धज्जियां उड़ा रहे ग्राम प्रधान और अधिकारी, धूप में भटक रहे मवेशी हो रहे बीमार

बहराइच: डीएम के निर्देशों की धज्जियां उड़ा रहे ग्राम प्रधान और अधिकारी, धूप में भटक रहे मवेशी हो रहे बीमार

अमृत विचार, बहराइच। भटेहटा गांव में छुट्टा मवेशियों को बांधने के लिए गोशाला बना हुआ है। गोशाला की चन्नी से भूसा ही गायब है। मवेशी खुले में मवेशी धूप में चारे के लिए भटक रहे हैं। कुछ मवेशी धूप से बीमार भी हो गए हैं। जिलाधिकारी डॉक्टर दिनेश चंद्र जिले में अभियान चलाकर लोगों से …

अमृत विचार, बहराइच। भटेहटा गांव में छुट्टा मवेशियों को बांधने के लिए गोशाला बना हुआ है। गोशाला की चन्नी से भूसा ही गायब है। मवेशी खुले में मवेशी धूप में चारे के लिए भटक रहे हैं। कुछ मवेशी धूप से बीमार भी हो गए हैं।

जिलाधिकारी डॉक्टर दिनेश चंद्र जिले में अभियान चलाकर लोगों से भूसा दान में ले रहे हैं। लोग बढ़कर भूसा दान भी कर रहे हैं, लेकिन अगर गोशाला में चन्नी से भूसा ही गायब रहे तो जिलेवासियों को यह बात अटपटा लगती है। लेकिन बलहा विकास खंड में ऐसा ही हो रहा है।

बलहा विकास खंड के ग्राम भटेहटा में छुट्टा मवेशियों को बांधने के लिए गोशाला का निर्माण हुआ है, लेकिन गोशाला की चन्नी में भूसा ही गायब है। मवेशी चारे के लिए धूप में नहर की ओर रुख कर रहे हैं। गोशाला में मवेशी खुले में धूप में चारे की तलाश कर रहे हैं। तेज धूप की चपेट में आकर कई मवेशी बीमार भी हो गए हैं।

लेकिन ग्राम प्रधान और ब्लॉक के अधिकारियों की शिथिलता के चलते सब कागजों पर ही चल रहा है। बलहा विकास खंड के अधिकारी डीएम के निर्देशों की धज्जियां उड़ा रहे हैं। इस मामले में खंड विकास अधिकारी संदीप कुमार से बात की गई तो उन्होंने बताया कि कुछ स्थान पर टीन शेड नहीं है, वहां टीन शेड लगाने का काम किया जा रहा है। भूसा की भी व्यवस्था भी की जा रही है।

पढ़ें-बहराइच: शांति के लिए जिले में सेक्टर वार मजिस्ट्रेट की हुई तैनाती