बहराइच: सड़क हादसे में महिला समेत दो की मौत, जांच में जुटी पुलिस

बहराइच: सड़क हादसे में महिला समेत दो की मौत, जांच में जुटी पुलिस

बहराइच। अलग अलग थाना क्षेत्रों में हुए सड़क हादसे में महिला समेत दो लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। जबकि हादसे में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मृतक महिला की पहचान नहीं हो सकी है। रूपईडीहा थाना क्षेत्र के ग्राम सहजना निवासी वीरेंद्र …

बहराइच। अलग अलग थाना क्षेत्रों में हुए सड़क हादसे में महिला समेत दो लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। जबकि हादसे में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मृतक महिला की पहचान नहीं हो सकी है।

रूपईडीहा थाना क्षेत्र के ग्राम सहजना निवासी वीरेंद्र यादव (18) बाइक से रिश्तेदारी में जा रहा था। बाइक सवार नानपारा रूपईडीहा मार्ग पर एसएसबी कैंप के निकट पहुंचा। तभी सामने से आ रहे अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। मौके पर ही बाइक सवार की मौत हो गई। बाबागंज चौकी की पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

उधर विशेश्वरगंज थाना क्षेत्र के गोंडा बहराइच मार्ग पर उधरना सरहदी गांव के 65 वर्षीय महिला को सड़क पार करते समय मैक्स वाहन ने टक्कर मार दी। जानकारी मिलने पर प्रभारी निरीक्षक श्यामदेव चौधरी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए।

पुलिस ने मृतक महिला की शिनाख्त करवाई, लेकिन काफी प्रयास के बाद भी महिला की शिनाख्त नहीं हो सकी। जिस पर महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थानाध्यक्ष ने बताया कि अज्ञात मैक्स वाहन चालक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर तलाश शुरू कर दी गई है।

पढ़ें-सुल्तानपुर: सड़क हादसे में कांग्रेसी नेता समेत दो घायल, जिला अस्पताल रेफर