बहराइच: घर में घुसे चोरों ने नकदी समेत 15 लाख का सामान किया पार

बहराइच: घर में घुसे चोरों ने नकदी समेत 15 लाख का सामान किया पार

कैसरगंज/बहराइच। देवलखा ग्राम पंचायत के मजरा ठाकुर महतव पुरवा गांव निवासी एक ग्रामीण के घर में शुक्रवार रात चोर घुस गए। चोरों ने सवा दो लाख नकदी समेत 15 लाख की संपत्ति पार कर दी। सुबह चोरी की जानकारी होने पर पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने मौके का मुआयना किया है। कैसरगंज कोतवाली …

कैसरगंज/बहराइच। देवलखा ग्राम पंचायत के मजरा ठाकुर महतव पुरवा गांव निवासी एक ग्रामीण के घर में शुक्रवार रात चोर घुस गए। चोरों ने सवा दो लाख नकदी समेत 15 लाख की संपत्ति पार कर दी। सुबह चोरी की जानकारी होने पर पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने मौके का मुआयना किया है। कैसरगंज कोतवाली क्षेत्र के ग्राम पंचायत देवलखा के मजरा ठाकुर महतवपुरवा कमरुद्दीन पुत्र अजीज के मकान में शुक्रवार को रात चोर घर में घुस गए। खिड़की के सहारे घुसे चोरों ने अलमारी का ताला तोड़ दिया।

चोरों ने सोने के कंगन, नथुनी, हार 1.10 लाख रुपए चुराए। इसके बाद पुत्र रहमान और गुफरान की पत्नी के जेवरात तथा बेटी रोजी बेगम की शादी के लिए रखे जेवरात और 1.15 लाख रुपए नकदी उठा ले गए। घर के लोग छत और बाहर बरामदे में सो रहे थे। सुबह चोरी की जानकारी हुई तो परिवार में हड़कंप मच गया। सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मुआयना किया। कोतवाल दद्दन सिंह भी शाम को पहुंचे। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। कमरुद्दीन के मुताबिक ढाई लाख नकदी समेत 15 लाख की संपत्ति चुरा ले गए।

तो टल सकती है शादी

कमरुद्दीन की बेटी रोजी बेगम का विवाह दो जुलाई को भैसहिया गांव निवासी जाकिर मास्टर के भाई से तय हुई है। चोरी में बेटी के विवाह के लिए रखा जेवरात और नकदी भी चोरी हो गई है। ऐसे में शादी टलने के साथ टूट सकती है। इसको लेकर कमरुद्दीन रो रहा है।

यह भी पढ़ें:-हल्द्वानी: गर्मी की छुट्टियों में चोरों ने दी स्कूल में दस्तक, एलईडी और म्यूजिक सिस्टम पार