बहराइच: बार और बेंच के बीच चल रहे विवाद का हुआ समाधान, पहले की भांति काम करेंगे अधिवक्ता और वकील

बहराइच: बार और बेंच के बीच चल रहे विवाद का हुआ समाधान, पहले की भांति काम करेंगे अधिवक्ता और वकील

बहराइच। तहसील में सोमवार को अधिवक्ताओं और एसडीएम के बीच चल रहे विवाद का समाधान डीएम के निर्देश पर हो गया। अब वकील पूर्व की भांति एसडीएम कोर्ट और तहसील में काम करेंगे। जिले के मिहिपुरवा तहसील के अधिवक्ताओं ने एसडीएम के विरुद्ध धरना दे रहे थे। साथ उनके स्थानांतरण की मांग कर रहे थे। …

बहराइच। तहसील में सोमवार को अधिवक्ताओं और एसडीएम के बीच चल रहे विवाद का समाधान डीएम के निर्देश पर हो गया। अब वकील पूर्व की भांति एसडीएम कोर्ट और तहसील में काम करेंगे।

जिले के मिहिपुरवा तहसील के अधिवक्ताओं ने एसडीएम के विरुद्ध धरना दे रहे थे। साथ उनके स्थानांतरण की मांग कर रहे थे। आदर्श बार एसोसिएशन के तहसील अध्यक्ष राजेश कुमार सिंह ने बताया कि 13 जून से सभी तहसील के वकील विरोध कर रहे थे। जिलाधिकारी डॉक्टर दिनेश चंद्र ने एसडीएम ज्ञान प्रकाश त्रिपाठी को मामला सुलझाने के निर्देश दिए थे। सोमवार को एसडीएम कार्यालय में वकीलों के साथ बैठक हुई।

जिसमें नानपारा बार एसोसिएशन संघ के पूर्व अध्यक्ष रुप नारायण जायसवाल भी शामिल हुए। वकीलों के साथ एसडीएम ने विभिन्न मामलों पर चर्चा की। इसके बाद बार बेंच के बीच सामंजस्य की सहमति बनी। सभी ने पूर्व की भांति काम करने की बात कही। इस दौरान संजय कुमार श्रीवास्तव, संजय वर्मा, पंकज कुमार मौर्य, सुरेंद्र प्रताप सिंह, ओम प्रकाश यादव और सुरेंद्र कुमार समेत अन्य मौजूद रहे।

पढ़ें-मुरादाबाद : 20 लाख रुपए की खैर की लकड़ी के साथ दो गिरफ्तार, हरियाणा से बिहार लेकर जा रहे थे लकड़ी