बहराइच: चोरी के आरोप में किशोर को बनाया बंधक, जहर खाकर दी जान

बहराइच: चोरी के आरोप में किशोर को बनाया बंधक, जहर खाकर दी जान

बहराइच, अमृत विचार। हरदी थाना क्षेत्र के ग्राम नाथुआपुर गांव निवासी किशोर को गांव के कुछ लोगों ने चोरी के आरोप में घर में बंधक बना लिया। इससे क्षुब्ध किशोर ने जहर खाकर जान दे दी। पुलिस ने तीन लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस की मौजूदगी में पोस्टमार्टम …

बहराइच, अमृत विचार। हरदी थाना क्षेत्र के ग्राम नाथुआपुर गांव निवासी किशोर को गांव के कुछ लोगों ने चोरी के आरोप में घर में बंधक बना लिया। इससे क्षुब्ध किशोर ने जहर खाकर जान दे दी। पुलिस ने तीन लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस की मौजूदगी में पोस्टमार्टम के बाद शव का अंतिम संस्कार करवा दिया गया है।

हरदी थाना क्षेत्र के ग्राम नाथुवापुर निवासी अर्जुन शुक्ला के यहां कुछ दिन पूर्व चोरी हुई थी। अर्जुन ने गांव निवासी लवकुश गौतम (16) पुत्र बेचेलाल और चाचा समेत तीन लोगों को नामजद किया था। पुलिस ने तीनों लोगों से पूछताछ कर छोड़ दिया था। दो दिन पूर्व अर्जुन ने लवकुश को चोर कहकर पुकारा। इसके बाद उसे घर में बंधक बना लिया। इससे किशोर क्षुब्ध हो गया। रात में किशोर ने जहरीला पदार्थ खा लिया। गंभीर हालत में उसे जिला चिकित्सालय लाया गया। यहां कुछ ही देर में युवक की मौत हो गई।

इस पर पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेज दिया। प्रभारी निरीक्षक जय सिंह ने बताया कि मृतक के पिता बेचे लाल ने गांव निवासी अर्जुन, राम सरन समेत तीन लोगों के विरुद्ध बंधक बनाने और प्रताड़ित करने का आरोप लगाया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। सभी आरोपी फरार हैं। थानाध्यक्ष ने बताया कि शनिवार को पोस्टमार्टम के बाद पुलिस की मौजूदगी में शव का अंतिम संस्कार करवा दिया गया है।

मजिस्ट्रेट नहीं ले सके बयान
किशोर द्वारा जहर खाने के बाद उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। हरदी पुलिस की सूचना पर सदर तहसील के नायब तहसीलदार बयान लेने जिला अस्पताल पहुंचे। लेकिन बयान से पूर्व ही किशोर की मौत हो गई। जिससे मजिस्ट्रेट बयान भी नहीं ले सके।

ये भी पढ़ें-नए भारत को आज से 5जी की गति मिल रही, इनोवेटिव उड़ानों को नया आकाश मिलेगाः सीएम योगी