बहराइच: दूसरे बड़े मंगल पर लोगों ने ग्रहण किया प्रसाद, मंदिरों में सुबह से शुरू हुई पूजा अर्चना

बहराइच: दूसरे बड़े मंगल पर लोगों ने ग्रहण किया प्रसाद, मंदिरों में सुबह से शुरू हुई पूजा अर्चना

बहराइच। जेठ माह के दूसरे मंगलवार पर भंडारे में प्रसाद वितरण का आयोजन हुआ। लाइन में लगकर श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। हनुमान मंदिरों में पूजा अर्चना हुई। जेठ माह के दूसरे मंगलवार पर भगवान हनुमान की पूजा के लिए सुबह से ही श्रद्धालु पूजा अर्चना के लिए घरों से निकले। सभी ने मंदिर पहुंचकर …

बहराइच। जेठ माह के दूसरे मंगलवार पर भंडारे में प्रसाद वितरण का आयोजन हुआ। लाइन में लगकर श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। हनुमान मंदिरों में पूजा अर्चना हुई।

जेठ माह के दूसरे मंगलवार पर भगवान हनुमान की पूजा के लिए सुबह से ही श्रद्धालु पूजा अर्चना के लिए घरों से निकले। सभी ने मंदिर पहुंचकर पूजा अर्चना की।

वहीं शहर और ग्रामीण अंचलों में बड़े मंगल पर प्रसाद वितरण और भंडारे का आयोजन हुआ। शहर के अस्पताल चौराहा, पानी टंकी, हुजूरपुर रोड, दिगिहा, पीपल चौराहा के पास आने जाने वाले लोगों को छोला और चावल के साथ मीठा दिया गया।

इसी तरह ग्रामीण इलाकों के सुजौली, रिसिया, मिहीपुरवा, पयागपुर, कैसरगंज में प्रसाद वितरण कार्यक्रम चल रहा है। मंदिरों में भगवान हनुमान के भजन और गीत बज रहे हैं। पूरा माहौल भक्तिमय बना हुआ है।

पढ़ें- अयोध्या: 1 जून को मुख्यमंत्री रखेंगे राममंदिर के गर्भगृह की आधारशिला