बहराइच: जमीनी विवाद में पटीदार ने पिता-पुत्र पर किया चाकू से हमला, हालत गंभीर, मुकदमा दर्ज

बहराइच: जमीनी विवाद में पटीदार ने पिता-पुत्र पर किया चाकू से हमला, हालत गंभीर, मुकदमा दर्ज

नानपारा/बहराइच। केवलपुर गांव में शनिवार को जमीन बंटवारे को लेकर मारपीट शुरू हो गई। पाटीदारों बाप और बेटे को चाकू मार दिया। जिससे आंत बाहर निकल आई। गंभीर हालत में बाप बेटे को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। पुलिस ने तीन लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर एक आरोपी को हिरासत में ले …

नानपारा/बहराइच। केवलपुर गांव में शनिवार को जमीन बंटवारे को लेकर मारपीट शुरू हो गई। पाटीदारों बाप और बेटे को चाकू मार दिया। जिससे आंत बाहर निकल आई। गंभीर हालत में बाप बेटे को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। पुलिस ने तीन लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर एक आरोपी को हिरासत में ले लिया है।

नवाबगंज थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत केवलपुर में शनिवार दोपहर बाद पट्टीदारों में पुराने खपरैल के मकान के बंटवारे को लेकर मारपीट शुरू हो गई। एक पक्ष के अच्छन खां अपना मकान बता रहे थे। दूसरे पक्ष के इदरीश खान खपरैल के मकान को अपना बता रहे थे। इसी दौरान मामला तय हुआ कि दोनों पक्ष अमीर माह दरगाह में कसम खा ले तो मकान उसको दे दिया जाएगा। दोनों पक्ष कसम खाने के लिए तैयार हो गए।

इदरीश खान कसम खाकर बाहर आया तो दूसरे पक्ष के अच्छन खां ने कसम खाने से इंकार कर दिया इसी बात को लेकर घर पर आकर दोनों पक्षों में विवाद हुआ। विवाद के दौरान मारपीट शुरू हो गई इदरीश खान पक्ष के लोगों ने अच्छन खां और उनके पुत्र मोहम्मद अहमद को चाकू मारकर घायल कर दिया।

पुलिस ने घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नानपारा पहुंचकर भर्ती कराया। यहां हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। थाना प्रभारी रामसमुझ प्रभाकर ने बताया कि दोनों पक्षों की तहरीर मिली है। थानाध्यक्ष ने बताया कि इदरीश, मुजीम और मोहम्मद आजाद के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है। एक आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

यह भी पढ़ें:-गोंडा: जमीनी विवाद में दबंगों ने एक ही परिवार के चार लोगों को पीटा, भर्ती

ताजा समाचार

लखनऊ: जमीनी रंजिश में भतीजे ने कुल्हाड़ी से गला काटकर सगे चाचा को उतारा मौत के घाट
बरेली: मंत्री धर्मपाल सिंह का बड़ा दावा.. देश की 87 प्रतिशत जनता मोदी को फिर से PM बनाने का बनाया मन
बदायूं: भाजपा विधायक के साथ फोटो वायरल, युवक बोला मैं सपा का था, हूं और रहूंगा...फेसबुक पर निकाली भड़ास
प्रतिकार यात्रा मामले में अजय राय के खिलाफ उत्पीड़नात्मक कार्यवाही पर रोक: हाईकोर्ट
बरेली: झूठा मुकदमा लगाकर रंगदारी की मांग, पीड़ित का आरोप- जान से मारने की दी धमकी.. पुलिस भी चुप
बाराबंकी: जय हो, जय हो तुम्हारी बजरंग बली लेके शिव रूप..,धूमधाम से मनी हनुमान जयंती, खूब चढ़े लड्डू