बहराइच: बाइकों की भिड़ंत में एक की मौत, तीन घायल

बहराइच: बाइकों की भिड़ंत में एक की मौत, तीन घायल

बहराइच। मटेरा थाना क्षेत्र में एक ईंट भट्ठे के निकट दो बाइकों की रात में आमने सामने भिड़ंत हो गई। जिसमें एक किशोर व एक बालक समेत चार घायल हो गए। घायल किशोर की हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। जिसकी रास्ते में मौत हो गई। पुलिस ने पंचनामा के बाद …

बहराइच। मटेरा थाना क्षेत्र में एक ईंट भट्ठे के निकट दो बाइकों की रात में आमने सामने भिड़ंत हो गई। जिसमें एक किशोर व एक बालक समेत चार घायल हो गए। घायल किशोर की हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। जिसकी रास्ते में मौत हो गई। पुलिस ने पंचनामा के बाद शव परिवार को सौंप दिया है। अन्य घायलों का इलाज चल रहा है।

मटेरा थाना क्षेत्र के ग्राम शंकरपुर गांव निवासी मोहम्मद तस्लीम (17) पुत्र मैनुद्दीन अपने भाई अहमद रजा (18) के साथ बाइक से सामने की ओर जा रहे थे। जबकि सामने से बाइक सवार सालारपुर जोकहा निवासी मोहम्मद फैसल (15) मोहम्मद रियासत और तौसीफ (12) बाबू की बाइक में आमने सामने भिड़ंत हो गई। जिससे सभी घायल हो गए। सभी को एंबुलेंस से नानपारा सीएचसी पहुंचाया गया। यहां मोहम्मद तस्लीम की हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।

जिला अस्पताल ले जाते समय रात में किशोर की मौत हो गई। जबकि बालक समेत तीन घायल हुए हैं। जिन्हें सीएचसी में भर्ती कर इलाज किया जा रहा है। थानाध्यक्ष राम दावन मौर्य ने बताया कि परिवार के लोगों ने शव पोस्टमार्टम कराने से इंकार कर दिया। जिस पर पंचनामा के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है।

यह भी पढ़ें:-बरेली: परिवारिक विवाद पर युवक ने लगाई आग, गम्भीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती

ताजा समाचार

मुरादाबाद : हीट स्ट्रोक...उल्टी-डायरिया के मरीजों में इजाफा, डॉक्टर ने बताए नौनिहालों के लिए बचाव के तरीके
Kanpur: भाजपा की प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य प्रकाश शर्मा नहीं कराएंगे नामांकन, बोले- कार्यकर्ताओं के मन की बात सुनी
अयोध्या: बाजार के बीचों-बीच कूड़े के ढेर में लगी आग, टला बड़ा हादसा
Heeramandi Review: वेब सीरीज 'हीरामंडी' के प्रीमियर में लगा बॉलीवुड सितारों का मेला, जेनेलिया ने की संजय लीला भंसाली की तारीफ
Auraiya: गलत दिशा में आ रही तेज रफ्तार बस ट्रक से जा टकराई; भीषण सड़क हादसे में 25 लोग घायल
हरिद्वार: बाबा साहेब का झंडा उतार भगवा लगाने पर हुआ बवाल