बहराइच: हाईवे के निकट खेत में पहुंचा तेंदुआ, वन कर्मियों ने की पुष्टि

बहराइच: हाईवे के निकट खेत में पहुंचा तेंदुआ, वन कर्मियों ने की पुष्टि

बहराइच। नानपारा लखीमपुर हाइवे के निकट स्थित खेत में तेंदुआ पहुंच गया। खेत में चहलकदमी के बाद तेंदुआ जंगल की ओर चला गया। तेंदुआ के आने से ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। सूचना पाकर वन कर्मी मौके पर पहुंचे। सभी ने तेंदुआ आने की पुष्टि करते हुए ग्रामीणों को सजग रहने की बात कही। कतर्नियाघाट …

बहराइच। नानपारा लखीमपुर हाइवे के निकट स्थित खेत में तेंदुआ पहुंच गया। खेत में चहलकदमी के बाद तेंदुआ जंगल की ओर चला गया। तेंदुआ के आने से ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। सूचना पाकर वन कर्मी मौके पर पहुंचे। सभी ने तेंदुआ आने की पुष्टि करते हुए ग्रामीणों को सजग रहने की बात कही।

कतर्नियाघाट वन्यजीव प्रभाग के मोतीपुर रेंज के गायघाट में आर्यावर्त बैंक स्तिथ है। नानपारा लखीमपुर हाइवे के निकट स्थित बैंक के पीछे ग्रामीणों का खेत है। खेत में मंगलवार रात को तेंदुआ आ गया। तेंदुआ खेत में चहलकदमी करता रहा। शिकार न मिलने पर वापस चला गया।

सुबह खेत में तेंदुआ के पदचिन्ह की सूचना डीएफओ को दी गई। डीएफओ आकाशदीप वधावन ने वनकर्मियो की टीम को मौके पर भेजा। वन दरोगा ने तेंदुआ के आने की पुष्टि की। हालांकि कोई नुकसान नहीं हुआ है। वन दरोगा ने लोगों को सचेत रहने की बात कही है।

मुरादाबाद : 1.11 अरब रुपये की परियोजनाओं से शहर को मिला विकास का नया आयाम

पूर्व में चौपला नाम से विख्यात यह शहर हिमालय के तराई और कुंमाऊं क्षेत्रों में व्यवसाय और जीवनोपयोगी वस्तुओं की प्राप्ति का प्रमुख स्थान प्राचीन समय में रहा। 1600 में मुगल सम्राट शाहजहां के बेटे मुराद बख्श के नाम पर शहर का नाम मुरादाबाद पड़ा, लेकिन 2022 का मुरादाबाद अब बदले रंग और नये कलेवर में लोगों के सामने है। यहां की सड़कों पर अब इलेक्ट्रिक बसें फर्राटा भरने लगीं तो शहर में मुफ्त वाई-फाई, सरकारी स्कूलों में स्मार्ट क्लास में बच्चे शिक्षा ग्रहण कर भविष्य बना रहे हैं।

पूरी खबर पढञनें के लिए यहां क्लिक करें-  मुरादाबाद : 1.11 अरब रुपये की परियोजनाओं से शहर को मिला विकास का नया आयाम

ताजा समाचार