बहराइच: अवैध खनन में लगी चार ट्रैक्टर ट्रॉली और जेसीबी सीज, अधिकारी और पुलिस ने की कार्रवाई

बहराइच: अवैध खनन में लगी चार ट्रैक्टर ट्रॉली और जेसीबी सीज, अधिकारी और पुलिस ने की कार्रवाई

बहराइच। क्षेत्र में हो रहे अवैध मिट्टी खनन स्थल पर रविवार को खनन अधिकारी और पुलिस विभाग की टीम ने छापेमारी की। चार ट्रैक्टर ट्रॉली और जेसीबी को सीज कर दिया है। कैसरगंज कोतवाली क्षेत्र में शाम होते क्षेत्र में अवैध मिट्टी खनन शुरू हो जाता था। मिट्टी और बालू खनन कर उसे ग्रामीणों में …

बहराइच। क्षेत्र में हो रहे अवैध मिट्टी खनन स्थल पर रविवार को खनन अधिकारी और पुलिस विभाग की टीम ने छापेमारी की। चार ट्रैक्टर ट्रॉली और जेसीबी को सीज कर दिया है।

कैसरगंज कोतवाली क्षेत्र में शाम होते क्षेत्र में अवैध मिट्टी खनन शुरू हो जाता था। मिट्टी और बालू खनन कर उसे ग्रामीणों में अधिक दर पर बिक्री की जाती थी। इसकी शिकायत ग्रामीणों ने खनन अधिकारी और पुलिस से की। रविवार को जिला खनन अधिकारी शैलेश कुमार मौर्य, कोतवाल दद्दन सिंह के साथ मौके पर पहुंचे।

जिला खनन अधिकारी ने बताया कि मिट्टी खनन में लगे चार ट्रैक्टर ट्रॉली और एक जेसीबी पकड़ लिया। इसके बाद उसे कोतवाली ले जाकर सीज कर दिया है। कोतवाल ने बताया कि सभी वाहनों को सीज कर दिया गया है। इससे क्षेत्र में खनन कराने वाले लोगों में हड़कंप है।

पढ़ें-बाराबंकी: नहर की पटरियों से हो रहा है मिट्टी का अवैध खनन, वीडियो वायरल होने के बाद जागा सिंचाई विभाग