बहराइच: शिकारी की तलाश में खाक छानते दिखे वन कर्मी बस, कार और अन्य वाहनों की ली तलाशी

बहराइच: शिकारी की तलाश में खाक छानते दिखे वन कर्मी बस, कार और अन्य वाहनों की ली तलाशी

बहराइच। वन विभाग की टीम ने गुरुवार को शिकारी की तलाश में बस और अन्य वाहनों की जांच की। लेकिन जांच में कुछ नहीं मिला। तब सभी ने राहत की सांस ली। कतरनिया घाट वन्य जीव प्रभाग के प्रभागीय वनाधिकारी आकाश दीप बधावन ने वन कर्मियों को शिकारियों की तलाशी के निर्देश दिए। इस पर …

बहराइच। वन विभाग की टीम ने गुरुवार को शिकारी की तलाश में बस और अन्य वाहनों की जांच की। लेकिन जांच में कुछ नहीं मिला। तब सभी ने राहत की सांस ली। कतरनिया घाट वन्य जीव प्रभाग के प्रभागीय वनाधिकारी आकाश दीप बधावन ने वन कर्मियों को शिकारियों की तलाशी के निर्देश दिए।

इस पर गुरुवार को धर्मापुर के वन क्षेत्राधिकारी रविन्द्र यादव और मुर्तिहा रेंजर अशोक कुमार त्यागी की टीम ने वन बैरियर पर जांच अभियान शुरू की। वन टीम ने बेलच्छा वन बैरियर से गुजरने वाले वाहन बस, कार, ट्रक आदि वाहनों की तलाशी ली। हालांकि वाहन में कुछ नहीं मिला। वन क्षेत्राधिकारी अशोक कुमार त्यागी ने बताया कि डीफओ के निर्देश पर सघन जांच की गई, लेकिन मौके पर कुछ नहीं मिला। जिस पर वाहनों को रवाना कर दिया गया।

यह भी पढ़ें:-आजमगढ़: गांव में मिला पैंगोलिन, वन विभाग ने पकड़ा