बहराइच: शिव कथा सुनने के लिए पहुंच रहे श्रद्धालु, झांकी भी सजी

बहराइच: शिव कथा सुनने के लिए पहुंच रहे श्रद्धालु, झांकी भी सजी

बहराइच। शिव मंदिर में चल रहे सात दिवसीय शिव महापुराण कथा के छठे दिन कथावाचक ने भगवान गणेश के जन्म और पूजा की कथा सुनाई। इसके बाद कलाकारों की ओर से मनोरम झांकी प्रस्तुत की गई। जरवल रोड में स्थित शिव मंदिर में शिव महापुराण कथा के छठे दिन अयोध्या के कथा वाचक ओम प्रकाश …

बहराइच। शिव मंदिर में चल रहे सात दिवसीय शिव महापुराण कथा के छठे दिन कथावाचक ने भगवान गणेश के जन्म और पूजा की कथा सुनाई। इसके बाद कलाकारों की ओर से मनोरम झांकी प्रस्तुत की गई।

जरवल रोड में स्थित शिव मंदिर में शिव महापुराण कथा के छठे दिन अयोध्या के कथा वाचक ओम प्रकाश मिश्रा महाराज ने कहा कि भाद्रपद मास की शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि को भगवान शिव और माता पार्वती के पुत्र भगवान गणेश का जन्म हुआ था।देशभर में यह त्योहार बहुत धुमधाम से मनाया जाता है। इस दिन बप्पा के भक्त भगवान गणेश को घर लाकर उनकी पूजा करते हैं तथा उनका पसंदीदा भोग लगाते हैं।

भगवान भोलेनाथ ने सर को बालक के धड़ से जुड़ा और जीवनदान दिया मां पार्वती ने कहा अब आप समस्त देवता हमारे भगवान शिव के सभी घरों में यह प्रधान हो तो मैं क्षमा करूंगी। भगवान शिव ने कहा ऐसा ही होगा इसके बाद समस्त देवता उस बालक की पूजा की और उसका नाम गणेश हो गया । आचार्य ने बताया भगवान गणेश सभी के दुख दूर करते हैं एवं सभी देवताओं के पूजा में भगवान गणेश की पूजा सर्वप्रथम की जाती है।

मौके पर कार्यक्रम आयोजक दुर्गा प्रसाद श्रीवास्तव आशुतोष श्रीवास्तव, संजय गुप्ता, रघुनाथ प्रसाद श्रीवास्तव, किरन पांडे, जीतू श्रीवास्तव, संजय श्रीवास्तव, अर्चना श्रीवास्तव, सुशीला, मोनिका आनंद, पंकज तिवारी, आलोक मिश्रा, गीता श्रीवास्तव ,रोली नीतू श्रीवास्तव, सुमित गुप्ता, दिनेश प्रताप सिंह, सन्नो गुप्ता, विमला देवी, दीप चंद गुप्ता, रामदेव, चंद्र कुमार जैन शरद पोरवाल शैलेंद्र पोरवाल, सुमित गुप्ता, प्रशांत अग्निहोत्री, श्रीचंद जैन उपस्थित रहे।

पढ़ें-गोरखपुर : रुद्राभिषेक के साथ शुरू हुई श्रीशिव महापुराण कथा, प्रतिवर्ष होता है आयोजन