बहराइच: एक साल पहले मिला था उपभोक्ताओं को कनेक्शन, पानी का है अब तक इंतजार

बहराइच: एक साल पहले मिला था उपभोक्ताओं को कनेक्शन, पानी का है अब तक इंतजार

बहराइच। शिवपुर विकास खंड के ग्राम इंटहा ने नीर निर्मल परियोजना के तहत एक वर्ष पूर्व पानी टंकी का निर्माण हुआ था। पानी टंकी निर्माण के बाद उपभोक्ताओं को कनेक्शन भी दे दिया गया। लेकिन अभी तक किसी को सप्लाई नहीं मिल सकी है। ग्रामीण आज भी दूषित पानी पीने को विवश हैं। केंद्र सरकार …

बहराइच। शिवपुर विकास खंड के ग्राम इंटहा ने नीर निर्मल परियोजना के तहत एक वर्ष पूर्व पानी टंकी का निर्माण हुआ था। पानी टंकी निर्माण के बाद उपभोक्ताओं को कनेक्शन भी दे दिया गया। लेकिन अभी तक किसी को सप्लाई नहीं मिल सकी है। ग्रामीण आज भी दूषित पानी पीने को विवश हैं।

केंद्र सरकार ने नीर निर्मल परियोजना के तहत गांवों में पानी टंकी का निर्माण कराया था। परियोजना के तहत शिवपुर विकासखंड के ग्राम इंटहा में भी एक वर्ष पूर्व पानी टंकी का निर्माण हुआ था। इससे लोगों में स्वच्छ पानी मिलने की आस जगी थी। लेकिन ग्रामीणों के लिए यह योजना अभी सिर्फ स्वप्न बनकर रह गया है। जल निगम ने गांव के लोगों को स्वच्छ पानी के लिए कनेक्शन दे दिया।

लेकिन अभी तक पानी सप्लाई शुरू नहीं हो सकी है। जिससे गांव के लोग आज भी दूषित पानी पीने को विवश हैं। ग्रामीणों ने जल निगम के एक्सईएन को पत्र लिखकर पानी सप्लाई शुरू किए जाने की मांग की है। जल निगम के एक्सईएन ने कहा कि क्षेत्र के अभियंता से रिपोर्ट ले रहे हैं। जल्द ही लोगों पानी टंकी से सप्लाई मिलेगी।

हर घर जल जीवन मिशन हुआ नाम

जल निगम के अधिशाषी अभियंता सौरभ सुमन ने बताया कि गांव में पहले नीर निर्मल परियोजना के तहत पानी टंकी बन रहे थे। अब केंद्र सरकार ने योजना का नाम हर घर जल जीवन मिशन कर दिया है।

पढ़ें-बहराइच: शो पीस बनकर रह गया करोड़ों की लागत से बना पानी टंकी, दो साल से पानी सप्लाई बंद