बहराइच: एसएसबी कैंप के निकट अराजक तत्वों ने फूंका छप्पर, वन विभाग और एसएसबी अपना मानने से कर रहें इंकार

बहराइच: एसएसबी कैंप के निकट अराजक तत्वों ने फूंका छप्पर, वन विभाग और एसएसबी अपना मानने से कर रहें इंकार

बहराइच। भारत-नेपाल सीमा पर एसएसबी कैंप के निकट एक फूस की झोपड़ी को गुरुवार दोपहर में कुछ अराजक तत्वों ने जला दिया। फूस के छप्पर को एसएसबी और वन विभाग अपना मानने से इंकार कर रहा है। भारत नेपाल सीमा पर ग्रामीणों की सुरक्षा के लिए एसएसबी 70वीं बटालियन कैंप संचालित है। कैंप के निकट …

बहराइच। भारत-नेपाल सीमा पर एसएसबी कैंप के निकट एक फूस की झोपड़ी को गुरुवार दोपहर में कुछ अराजक तत्वों ने जला दिया। फूस के छप्पर को एसएसबी और वन विभाग अपना मानने से इंकार कर रहा है। भारत नेपाल सीमा पर ग्रामीणों की सुरक्षा के लिए एसएसबी 70वीं बटालियन कैंप संचालित है। कैंप के निकट एसएसबी की 82वीं चौकी धनौरा भी है।

एसएसबी के जवान जंगल होने के चलते फूस के मकान में ही रह रहे हैं। गुरुवार को दोपहर में अराजक तत्वों ने एक फूस के छप्पर को फूंक दिया। पहले एसएसबी चौकी फूंके जाने की अफवाह उड़ी। जिससे पुलिस भी हरकत में आ गई। लेकिन बाद में दूसरा मामला सामने आया।

एसएसबी 70वीं बटालियन के डिप्टी कमांडेंट मेघनाथ का कहना है कि फूस का छप्पर एसएसबी का नहीं है। वहीं वन कर्मी भी छप्पर को अपना मानने से इन्कार कर रहे। सुजौली थानाध्यक्ष राजेश कुमार का कहना है कि फूस का छप्पर जलाया गया है। किसका है, यह जानकारी नहीं है।

यह भी पढ़ें:-बहराइच: एसएसबी और पुलिस टीम ने तस्कर को किया गिरफ्तार, लाखों की स्मैक बरामद