बागेश्वर: दुष्कर्म और हत्या के दोषी को फांसी की मांग

बागेश्वर: दुष्कर्म और हत्या के दोषी को फांसी की मांग

बागेश्वर, अमृत विचार। एक निजी स्कूल के शिक्षक की करतूत पर युवाओं के सब्र का बांध सोमवार को टूट गया। उन्होंने कालेज गेट से लेकर एसबीआइ तिराहे तक जुलूस निकाला और आरोपित को फांसी की सजा देने की मांग की। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन भी ऐसे लोगों के विरुद्ध ठोस कार्रवाई करे। पीजी कालेज …

बागेश्वर, अमृत विचार। एक निजी स्कूल के शिक्षक की करतूत पर युवाओं के सब्र का बांध सोमवार को टूट गया। उन्होंने कालेज गेट से लेकर एसबीआइ तिराहे तक जुलूस निकाला और आरोपित को फांसी की सजा देने की मांग की। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन भी ऐसे लोगों के विरुद्ध ठोस कार्रवाई करे।

पीजी कालेज की पूर्व सांस्कृतिक सचिव प्रियंका गस्याल के नेतृत्व में छात्र-छात्राओं ने नगर में जुलूस निकाला। उन्होंने रतबे गांव में दो वर्ष की मासूम के साथ दुष्कर्म और हत्या के दोषी को फांसी की सजा देने की मांग की। उन्होंने कहा कि युवा न्याय चाहते हैं। बेटियों को बचाना है और देश को बढ़ाना है। कहा कि शिक्षक की घिनौनी हरकत से हर कोई स्तब्ध है।

अभिभावक भी अपने बच्चों की सुरक्षा को लेकर डरने लगे हैं। ऐसे शिक्षकों को नियुक्ति देने से पूर्व उनसे चरित्र प्रमाण पत्र लिया जाना चाहिए। दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए ताकि इस तरह के घिनौने अपराधों पर रोक लग सके। जुलूस में उत्तर की क्लासेस सेंटर के बच्चे, एनसीसी कैडेट, छात्र-छात्राएं, भुवन जोशी, रोशन गाढ़िया, कौशल्या मेहता, उमेश भंडारी, मुरली आदि मौजूद रहे।