BAFTA अवॉर्ड में इरफान खान और ऋषि कपूर को किया गया याद, भावुक हुए फैंस

BAFTA अवॉर्ड में इरफान खान और ऋषि कपूर को किया गया याद, भावुक हुए फैंस

लंदन। दिवंगत भारतीय अभिनेता इरफान खान और ऋषि कपूर को बाफ्टा समारोह के ‘स्मृति’ खंड में याद किया गया और उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। कार्यक्रम में प्रिंस फिलिप, अमेरिकी अभिनेता चाडविक बोसमैन और कनाडाई अभिनेता क्रिस्टोफर प्लमर को भी याद किया गया। फैंस ने इस खास इवेंट का स्क्रीन ग्रैब सोशल मीडिया पर शेयर किया …

लंदन। दिवंगत भारतीय अभिनेता इरफान खान और ऋषि कपूर को बाफ्टा समारोह के ‘स्मृति’ खंड में याद किया गया और उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। कार्यक्रम में प्रिंस फिलिप, अमेरिकी अभिनेता चाडविक बोसमैन और कनाडाई अभिनेता क्रिस्टोफर प्लमर को भी याद किया गया।

फैंस ने इस खास इवेंट का स्क्रीन ग्रैब सोशल मीडिया पर शेयर किया है। भूषण नाम के फैन ने पिछली रात ट्वीट करते हुए लिखा, ‘इरफान और ऋषि कपूर को देखकर मेरा दिल भावुक हो गया।’ एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘ये जानकर स्तब्ध हूं कि इरफान खान का निधन इस साल हुआ था। लंचबॉक्स में कुछ साल पहले उनकी एक्टिंग कमाल की थी। शानदार अभिनेता।’ कई इंटरनेशनल फैंस ने भी एक्टर्स के निधन पर दुख जताया है।

उल्लेखनीय है कि अप्रैल 2020 में खान और कपूर का निधन हो गया था। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपने अभिनय का लोहा मनवाने वाले इरफान खान ने कैंसर से दो साल जंग लड़ने के बाद 29 अप्रैल 2020 को 54 वर्ष की उम्र में दम तोड़ दिया था।

अपने जमाने के मशहूर अभिनेता ऋषि कपूर ने खान के निधन के एक दिन बाद ही, 30 अप्रैल को 67 वर्ष की आयु में दम तोड़ दिया था। वह भी कैंसर से पीड़ित थे। ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के पति प्रिंस फिलिप का निधन नौ अप्रैल 2021 को हो गया था। कार्यक्रम में सीन कॉनरी, इयान होम, बारबरा विंडसर समेत कई अनेक दिवंगत कलाकारों को याद किया गया।

ताजा समाचार

Kanpur: नशे में धुत सिपाही ने स्कूटी सवार छात्र को मारी टक्कर; समझौते का झांसा देकर हुआ फरार, दर्ज हुई FIR
रायबरेली: ऊंचाहार में पकड़ी गई बड़ी नशे की खेप!, साढ़े पांच करोड़ रुपए कीमत का गांजा किया बरामद
बहराइच: एक्सपोजर विजिट के लिए रवाना हुए परिषदीय विद्यालयों के बच्चे, हासिल करेंगे नई जानकारी 
एचएमएस होस्ट इंडिया को मिला नोएडा हवाई अड्डे पर रेस्तरां, कैफे और खान-पान की अन्य दुकानों के निर्माण व परिचालन का ठेका
शाहजहांपुर: पुवायां क्षेत्र में युवक का शव मिलने से सनसनी, एएसपी ने किया मौका मुआयना
कोटा: कोचिंग की एक और छात्रा ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, NEET की कर रही थी तैयारी