बदायूं: पैपल गांव से युवक को बोलेरो में डाल ले गए लोग

बदायूं: पैपल गांव से युवक को बोलेरो में डाल ले गए लोग

बगरैन(बदायूं), अमृत विचार। वजीरगंज थाना क्षेत्र के गांव पैपल निवासी एक युवक को दिनदहाड़े बोलेरे सवार कुछ लोग उठाकर ले गए। गांव में अपहरण का शोर मच गया। प्रत्याक्ष दर्शियों ने इस संबंध में युवक के परिवार वालों को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और पूछताछ की है। जिले के सभी थानों को एलर्ट …

बगरैन(बदायूं), अमृत विचार। वजीरगंज थाना क्षेत्र के गांव पैपल निवासी एक युवक को दिनदहाड़े बोलेरे सवार कुछ लोग उठाकर ले गए। गांव में अपहरण का शोर मच गया। प्रत्याक्ष दर्शियों ने इस संबंध में युवक के परिवार वालों को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और पूछताछ की है। जिले के सभी थानों को एलर्ट कर दिया गया है। बावजूद देर रात तक बोलेरो का कोई सुराग नहीं लग सका है। पुलिस घटना को लेकर बेहद परेशान है।

वजीरगंज थाना क्षेत्र के गांव पैपल निवासी शाकिर उर्फ छोटे 20 पुत्र भूते शाह पूर्वाह्न करीब 11 बजे अपने घर के दरबाजे पर खड़ा था। पड़ोस के भूरे और यूनिस भी अपने-अपने दरबाजे पर खड़े थे। तीनों आपस में बात कर रहे थे। इसी बीच एक सफेद रंग की बोलेरो आकर रुकी जिसमें से पांच-छह लोग बहुत तेज गति के साथ उतरे और इपन तीनों को दबोच लिया।

इसी बीच बोलेरो में एक आदमी ने इशारा किया वह सामने वाला छोटे है, उसे पकड़ लाओ। दबंग टाइप के लोगों ने बाकी लोगों को वही छोड़ा। शाकिर उर्फ छोटे को घसीटते हुए बोलेरों में डाल लिया और जिस तेज गति से आए, उसी तेज गति से फरार हो गए। गांव वाले हड़बड़ी में बोलेरो का नंबर भी नहीं देख सके। गाड़ी एच नंबर पर थी। इसलिए इस गाड़ी को हरियाण की माना जा रहा है।

वजीरगंज पुलिस इस घटना से हतप्रभ है। उच्चाधिकारियों को भी तत्काल घटना की जानकारी दे दी गई है। छोटे छह भाई हैं। शाकिर सबसे छोटा होने के कारण इसे छोटे भी कहकर पुकारते हैं। छोटे के परिवार में जहां हड़कंप मचा है, वहीं पूरे गांव क्षेत्र में अपहरण की चर्चाएं फैल गई हैं।

पुलिस के आला अधिकारियों के संज्ञान में मामला आते ही पूरे पुलिस महकमे को अलर्ट कर दिया गया है। सभी थानों पर घटना के बाद से नाके बंदी कर दी गई है लेकिन सफेद रंग की इस बोलेरे का कोई सुराग न लग पाने के कारण पुलिस के आला अफसर भी परेशान हैं।