बदायूं: ककोड़ा मेले में पहुंचने लगे प्रवासी, डीएम- एसएसपी ने लिया तैयारियों का जायजा

बदायूं: ककोड़ा मेले में पहुंचने लगे प्रवासी, डीएम- एसएसपी ने लिया तैयारियों का जायजा

बदायूं, अमृत विचार। रोहिलखंड मंडल का मिनी कुंभ कहे जाने वाले ककोड़ा मेले में प्रवास करने वाले श्रद्धालुओं का आना शुरू हो गया है। भीड़ बढ़ने से पहले जिलाधिकारी दीपा रंजन और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉक्टर ओपी सिंह ने मेला व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने स्थल मार्ग और जल मार्ग से व्यवस्थाओं का आंकलन किया। …

बदायूं, अमृत विचार। रोहिलखंड मंडल का मिनी कुंभ कहे जाने वाले ककोड़ा मेले में प्रवास करने वाले श्रद्धालुओं का आना शुरू हो गया है। भीड़ बढ़ने से पहले जिलाधिकारी दीपा रंजन और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉक्टर ओपी सिंह ने मेला व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

उन्होंने स्थल मार्ग और जल मार्ग से व्यवस्थाओं का आंकलन किया। यात्रियों की सुविधाओं के लिए विशेष दिशा निर्देश दिए। मेले में सुरक्षा व्यवस्था, जाम की समस्या और गंगा स्नान की व्यवस्थाओं के बारे में जिला पंचायत के अधिकारियों के साथ बातचीत की। वहीं यात्रियों को स्नान के समय सावधान रहने के लिए किए गए उपायों को गंभीरता से लिया।

घाटों पर बहाव और गंगा की तेज धार को देखते हुए सुरक्षा प्रबंधों की भी समीक्षा की। लोग गहरे पानी में ना जाएं इसके कठोर उपाय करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर जिले के तमाम विभागों के आला अधिकारी साथ रहे। इससे पूर्व सीडीओ ऋषि राज ने मेला में कोविड सेंटर बनाने के दिशा निर्देश दिए थे।

‘पीलीभीत- बरेली से आने वाले श्रद्धालुओं के प्रवास के लिए मेला स्थल पर अलग से कॉलोनिया बनाई गई है। बदायूं से रोडवेज बसों का संचालन और किराया 35 रुपये घोषित कर किया गया है। अभी तक जो आधी अधूरी व्यवस्थाएं थी उनको पूरा करने में जिला पंचायत का प्रबंधन दिन-रात जुटा हुआ है।’
– ओपी सिंह, एसएसपी 

यह भी पढ़े-

धन शोधन मामला: ईडी ने आईआरईओ समूह के ललित गोयल को किया गिरफ्तार, छह अरब रुपये की हेराफेरी का है आरोप

ताजा समाचार

अयोध्या को विश्व की सर्वश्रेष्ठ नगरी बनाना हमारी प्राथमिकता: लल्लू सिंह 
Kanpur Ghatampur Accident: पैदल जा रहे भाइयों को टक्कर मार कार डंपर में घुसी...दो युवकों की मौत, एक घायल
कोर्ट में सुनवाई से पहले बोले केजरीवाल- आबकारी नीति मामला ‘राजनीतिक साजिश’, जनता जवाब देगी 
बहराइच: पुलिस-एसएसबी को मिली संयुक्त सफलता, दो करोड़ मूल्य की चरस के साथ महिला तस्कर को किया गिरफ्तार
Kanpur News: घर में झगड़ा होने पर बाहर निकली बुजुर्ग महिला...कुत्तों ने दौड़ाया, आगे जो हुआ जानकर हो जाएंगे हैरान
अमरोहा : अब तक 236 प्रत्याशियों में से छह महिलाएं लड़ीं लोकसभा चुनाव, संसद नहीं पहुंची कोई महिला