बदायूं: बुजुर्ग दंपति की हत्या के मामले में नाती गिरफ्तार

बदायूं: बुजुर्ग दंपति की हत्या के मामले में नाती गिरफ्तार

बदायूं, अमृत विचार। पुलिस ने दो दिन की छानबीन के बाद फैजगंज बेहटा इलाके के दांवरी गांव में हुई बुजुर्ग प्रेमशंकर व भगवान देई की हत्या का खुलासा कर दिया। पुलिस के मुताबिक प्रेमशंकर व भगवान देई की हत्या उनके नाती हेमेश ने की थी। लिखा पढ़ी के बाद सोमवार को हत्यारोपी हेमेश को जेल …

बदायूं, अमृत विचार। पुलिस ने दो दिन की छानबीन के बाद फैजगंज बेहटा इलाके के दांवरी गांव में हुई बुजुर्ग प्रेमशंकर व भगवान देई की हत्या का खुलासा कर दिया। पुलिस के मुताबिक प्रेमशंकर व भगवान देई की हत्या उनके नाती हेमेश ने की थी। लिखा पढ़ी के बाद सोमवार को हत्यारोपी हेमेश को जेल भेज दिया गया।

थाना फैजगंज बेहटा क्षेत्र के गांव दांवरी निवासी प्रेमशंकर व उनकी पत्नी भगवानदेई की हत्या कर दी गई थी। 25 जून की सुबह दोनों के शव अलग-अलग मकान में पड़े मिले थे। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के मुताबिक प्रेमशंकर की सिर पर ईंट से वार के हत्या की गई थी, जबकि उनकी पत्नी भगवान देई को गला घोंटकर मारा गया था। उनके बेटे गेंदनलाल ने अपने भतीजे हेमेश पुत्र रामपाल के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। नामजदगी के आधार पर ही पुलिस ने अपनी विवेचना की।

पुलिस लाइन सभागार में सोमवार को आयोजित प्रेस कांफ्रेंस के दौरान एसएसपी ओपी सिंह ने बताया कि 19 जून को ग्राम दांवरी निवासी गौतम के घर उनकी बेटी का नामकरण संस्कार था, जिसकी दावत में प्रेमशंर का नाती हेमेश और उनकी पुत्रवधू लक्ष्मी भी आए थे। एसएसपी के मुताबिक हेमेश ने अपने दादा प्रेमशंकर से रुपये मांगे थे। मगर प्रेमशंकर ने रुपये देने से मना कर दिया था। दावत खाने के बाद हेमेश और उसकी मां दिल्ली लौट गए।

एसएसपी ने बताया कि 22 जून की शाम हेमेश दोबारा दांवरी गांव आया अपने दादा-दादी के पास रुका। उसने रुपये मांगे तो दादा प्रेमशंकर न देने से मना कर दिया। हेमेश रात को दादी भगवानदेई के पास सोया था। आरोप है कि रात में 3 से 3:30 बजे के बीच हेमेश उठा और साड़ी से दादी भगवानदेई का गला घोंट दिया। फिर हेमेश ने पूरा घर खंगाला। इसके बाद वह दादा के पास पैतृक मकान में पहुंचा।

प्रेमशंकर ने वहां पहुंचते ही आंगन में सो रहे दादा प्रेमशंकर के सिर पर ईंट से चार वार प्रहार किया, जिससे उनकी मौके पर मौत हो गई। सुबह इसके बाद हेमेश वापस दिल्ली चला गया। इस घटना का पता लगने पर प्रेमशंकर के दूसरे नंबर के बेटे गेंदनलाल ने अपने भतीजे हेकेश के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने सर्विलांस की मदद से आरोपी हेमेश को गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस के मुताबिक पूछताछ में आरोपी हेमेश ने रुपये न देने पर दादा-दादी की हत्या करने की बात कबूली है। प्रेस कांफ्रेंस के दौरान एसपी देहात सिद्धार्थ वर्मा व सीओ बिसौली ओजस्वी चावला भी शामिल रहे। टीम में थानाध्यक्ष चरण सिंह राणा, थाना बिसौली के एसआई बिजेंद्र सिंह भी शामिल रहे। एसएसपी ने टीम को 10 हजार रुपये का पुरस्कार देने का ऐलान किया है।

ये भी पढ़ें- बदायूं: बरेली के व्यापारी का चीनी भरा ट्रक हुआ बरामद, सात आरोपी गिरफ्तार