बदायूं: अद्भुत प्रतिभा के धनी होते हैं दिव्यांग बच्चे

बदायूं: अद्भुत प्रतिभा के धनी होते हैं दिव्यांग बच्चे

बदायूं, अमृत विचार। कादरचौक क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय इस्माईलपुर में पांच प्राथमिक विद्यालयों के 10 दिव्यांग बच्चों को कार्य पुस्तिका का वितरित की गई। दिव्यांग बच्चों ने अपनी प्रतिभाओं को दिखाया और देशभक्ति से ओतप्रोत कार्यक्रमों की शानदार प्रस्तुति दी। मुख्य अतिथि गायत्री परिवार के संजीव कुमार शर्मा ने कहा दिव्यांग बच्चों की योग्यताओं, क्षमताओं, …

बदायूं, अमृत विचार। कादरचौक क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय इस्माईलपुर में पांच प्राथमिक विद्यालयों के 10 दिव्यांग बच्चों को कार्य पुस्तिका का वितरित की गई। दिव्यांग बच्चों ने अपनी प्रतिभाओं को दिखाया और देशभक्ति से ओतप्रोत कार्यक्रमों की शानदार प्रस्तुति दी। मुख्य अतिथि गायत्री परिवार के संजीव कुमार शर्मा ने कहा दिव्यांग बच्चों की योग्यताओं, क्षमताओं, शैक्षिक स्तर को ऊंचा उठाने के साथ उनके लक्ष्य तक पहुंचाना ही हम सबकी जिम्मेदारी है। हमारा सार्थक प्रयास ही दिव्यांगजनों में खुशहाली लाएगा।।

समारोह में प्राथमिक विद्यालय इस्माईलपुर, सरफुद्दी नगला, प्राथमिक विद्यालय प्रेमी नगला, प्राथमिक विद्यालय पसेई और प्राथमिक विद्यालय दबरई के दिव्यांग अवधेश, रजनी, निहाल, श्याम आदि को कार्य पुस्तिका दी गईं। नोडल टीचर के नेतृत्व अभ्यास पुस्तिका पर अभ्यास कराया जाएगा।

संयुक्त रुप से दिव्यांग बच्चों को सम्मानित किया। इस मौके पर लेखा दिवाकर, इकबाल फात्मा, हरेंद्र मोहन सिंह, नवनीत कुमार, धनवती और दिव्यांग बच्चों के अभिभावकों समेत तमाम लोग मौजूद रहे।

ताजा समाचार