बदायूं: निर्माणाधीन मकान के गेट में करंट की वजह से कारपेंटर की मौत, हंगामा

बदायूं: निर्माणाधीन मकान के गेट में करंट की वजह से कारपेंटर की मौत, हंगामा

बदायूं, अमृत विचार। उत्तर प्रदेश के बदायूं के बिल्सी में मकान निर्माण के दौरान लोहे के गेट में करंट उतर आने से कारपेंटर की मौत हो गई। इसके बाद परिजनों ने शव को मकान मालिक के दरवाजे के सामने रखकर हंगामा काट दिया। जिसकी वजह से पूरा रोड जाम हो गया। पुलिस ने मौके पर …

बदायूं, अमृत विचार। उत्तर प्रदेश के बदायूं के बिल्सी में मकान निर्माण के दौरान लोहे के गेट में करंट उतर आने से कारपेंटर की मौत हो गई। इसके बाद परिजनों ने शव को मकान मालिक के दरवाजे के सामने रखकर हंगामा काट दिया। जिसकी वजह से पूरा रोड जाम हो गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर लोगों को कार्रवाई का आश्वासान देकर शांत कराया।

करीब आधा घंटे तक लोहे के गेट से चिपका रहा कारपेंटर
दरअसल, बिल्सी के मोहल्ला नंबर 5 में एक मकान का निर्माण में तमाम मजदूर और कारपेंटर काम कर रहे थे। शनिवार को सुबह करीब 10:30 बजे मकान में लगे लोहे के गेट में करंट उतर आया। बिल्सी के ही कारपेंटर विनोद सागर (45) उसकी चपेट में आ गए। बताया जा रहा है कि विनोद करीब आधा घंटे तक उसी गेट से चिपका रहा। किसी तरह से लाइन काटी गई तब जाकर उसे वहां से हटाया गया।

डॉक्टरों ने किया मृत घोषित तो काट दिया हंगामा
आनन फानन में परिजन विनोद को अस्पताल लेकर भागे। मगर वहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। जिसके बाद परिजनों ने शव को लाकर मकान स्वामी के प्रतिष्ठान विवेक क्लॉथ हाउस के सामने रख दिया और हंगामा करने लगे। हालांकि मामले में पुलिस के आश्वासन के बाद लोगों ने शव को वहां से हटाकर अंतिम संस्कार किया।

इसे भी पढ़ें…

बरेली: मृत महिला को कोरोना वैक्सीन लगाने के मामले में क्यारा सीएचसी के इंचार्ज को जारी होगा नोटिस