बदायूं: बरेली के व्यापारी का चीनी भरा ट्रक हुआ बरामद, सात आरोपी गिरफ्तार

बदायूं: बरेली के व्यापारी का चीनी भरा ट्रक हुआ बरामद, सात आरोपी गिरफ्तार

बदायूं, अमृत विचार। कोतवाली दातागंज पुलिस ने बरेली के व्यापारी का चीनी भरा ट्रक बरामद किया है। बरेली से 500 बोरी चीनी लेकर ट्रक बरेली से हाथरस के लिए रवाना हुआ था लेकिन हाथरस नहीं पहुंचा। दातागंज क्षेत्र में ट्रक से चीनी उतार ली गई। ट्रक में लगे जीपीएस से लोकेशन ट्रेस करके बरामदगी की। …

बदायूं, अमृत विचार। कोतवाली दातागंज पुलिस ने बरेली के व्यापारी का चीनी भरा ट्रक बरामद किया है। बरेली से 500 बोरी चीनी लेकर ट्रक बरेली से हाथरस के लिए रवाना हुआ था लेकिन हाथरस नहीं पहुंचा। दातागंज क्षेत्र में ट्रक से चीनी उतार ली गई। ट्रक में लगे जीपीएस से लोकेशन ट्रेस करके बरामदगी की। सात आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है जबकि एक आरोपी भागा हुआ है। पुलिस ने शतप्रतिशत रिकवरी की है।

बरेली के श्यामगंज स्थित श्री श्याम जी ट्रेडिंग कंपनी से 500 बोरी चीनी भरकर एक ट्रक यूपी 25 एटी 9551 से जिला हाथरस के सिकंदराऊ भेजी गई थी। ट्रक कोतवाली दातागंज क्षेत्र के गांव नवदिया निवासी जयवीर सिंह पुत्र मोती सिंह चला रहा था। ट्रक हाथरस नहीं पहुंचा तो बरेली के करगैना रोड स्थित बालाजी मंदिर के पास निवासी सुनील कुमार मिश्रा पुत्र शिवकुमार मिश्रा ने कोतवाली दातागंज में तहरीर दी।

बताया कि चालक ने अपने साथियों के साथ मिलकर चीनी गायब कर दी है और ट्रक राजकीय मेडिकल कॉलेज के पास खड़ा कर दिया है। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज करके ट्रक में लगे जीपीएस के माध्यम से लोकेशन देखी थी। जिसमें ट्रक के तीन घंटों तक राजकीय मेडिकल कॉलेज और उसके बाद दातागंज में खड़े रहने की पुष्टि हुई थी। एसओजी और थाना पुलिस ने चीनी के सौ बोरी के साथ ट्रक बरामद कर लिया।

मौके से गांव नवदिया निवासी लाल सिंह उर्फ लाल भाई पुत्र मोती सिंह यादव, प्रदीप पुत्र राजू और विपिन पुत्र लाल सिंह को हिरासत में लिया। जिनकी निशानदेही पर पुलिस ने गांव सुखौरा से 400 बोरी चीनी के साथ गांव नवदिया के राजू पुत्र मोती सिंह यादव, गांव सुखौरा के प्रमोद साहू पुत्र चंद्रपाल साहू, ओमप्रकाश साहू पुत्र नेत्रपाल साहू, कालीचरन मौर्य पुत्र रुकुम मौर्य को हिरासत में लिया। आरोपी राजू पर पहले से ही धोखाधड़ी, हत्या से लेकर गैंगस्टर समेत कई धाराओं में रिपोर्ट दर्ज हो चुकी हैं।

ट्रक का चालक जयवीर सिंह पुलिस गिरफ्त से दूर है। बरामदगी करने वाली टीम में वरिष्ठ उपनिरीक्षक शिवेंद्र सिंह, धर्मेंद्र कुमार, मय टीम के एसओजी प्रभारी धर्मेंद्र सिंह रहे। एसएसपी डॉ. ओपी सिंह, एसपी देहात सिद्धार्थ वर्मा ने घटना का खुलासा किया। दातागंज सीओ करनवीर सिंह, थाना प्रभारी सौरभ सिंह मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें- बदायूं: बुजुर्ग दंपती की हत्या, अलग-अलग घरों में मिले शव