बदायूं: मूर्ति विसर्जन को आए 4 श्रृद्धालु गंगा में डूबे, तलाश में जुटे पीएसी जवान और गोताखोर

बदायूं: मूर्ति विसर्जन को आए 4 श्रृद्धालु गंगा में डूबे, तलाश में जुटे पीएसी जवान और गोताखोर

उझानी। कछला भागीरथी गंगा तट पर फिरोजाबाद से मां दुर्गा मूर्ति विर्सजन करने आए श्रद्धालुओं ने मूर्ति विसर्जन के बाद गंगा स्नान करने लगे। उसी समय गहरे पानी में जाने की वजह से चार लोग गंगा में डूब गये। श्रद्धालु डूबने की घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस व गोताखोर डूबे लोगों की तलाश में …

उझानी। कछला भागीरथी गंगा तट पर फिरोजाबाद से मां दुर्गा मूर्ति विर्सजन करने आए श्रद्धालुओं ने मूर्ति विसर्जन के बाद गंगा स्नान करने लगे। उसी समय गहरे पानी में जाने की वजह से चार लोग गंगा में डूब गये। श्रद्धालु डूबने की घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस व गोताखोर डूबे लोगों की तलाश में जुटे हुए हैं।

शुक्रवार की सांय लगभग चार बजे के जिला फिरोजाबाद थाना नरकी क्षेत्र के ग्राम वचगांव से श्रृद्धालु एक पिकअप व टैम्पो से मां दुर्गा मूर्ति विर्सजन करने कछला गंगा तट पर आये थे। मूर्ति विर्सजन करने के बाद श्रृद्धालु गंगा में स्नान करने लगे। उसी समय गंगा स्नान करते समय दीपक गुप्ता (50) पुत्र मदन सेठ,कुणाल शर्मा (18) पुत्र वृजेश शर्मा,रामू शर्मा (20) पुत्र कौशल शर्मा,भोला शर्मा (15) पुत्र सीके शर्मा गहरे पानी में चले जाने से डूबने लगे।

युवकों को डूबते देख साथ नहा रहे लोगों ने बचाने का प्रयास किया लेकिन वह पानी का तेज बहाव की वजह से नहीं बचा सके।वहीं चीख-पुकार मचने लगी चीख-पुकार की आवाज सुन घाट पर मौजूद लोगों ने घटना की सूचना कछला पुलिस को दी। घटना की सूचना मिलते ही कछला चौकी इंचार्ज सत्यपाल सिंह मौके पर पहुंचे और गोताखोरों की मदद से गंगा में डूबे लोगों को तलाश कराया शुरू कर दिया और घटना की सूचना अपने आला अधिकारियों को दी।

सूचना मिलने पर प्रभारी निरीक्षक विजेंद्र सिंह व सीओ गजेंद्र सिंह श्रोत्रिय मौके पर पहुंचे। समाचार लिखे जाने तक गंगा में डूबे श्रद्धालुओं का पता नहीं चल सका है। वहीं गंगा में युवको के डूबने से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। एक साथ गंगा में चार लोगों के डूबने से लोगों में हड़कम्प मचा गया है।