आजमगढ़: मछली पकड़ने गया युवक पानी में डूबा, सर्च ऑपरेशन जारी

आजमगढ़: मछली पकड़ने गया युवक पानी में डूबा, सर्च ऑपरेशन जारी

आजमगढ़। सरयू नदी की शाखा में मछली पकड़ने की मंशा एक युवक पर भारी पड़ गई। वह किनारे पहुंचकर मछली का शिकार करना चाहा लेकिन पैर फिसलने से गहरे पानी में समा गया। आसपास के लोगों ने उसे डूबता देख शोर मचाया तो घटना की जानकारी हो सकी। रौनापार थाना क्षेत्र के मसूरियापुर ग्राम निवासी …

आजमगढ़। सरयू नदी की शाखा में मछली पकड़ने की मंशा एक युवक पर भारी पड़ गई। वह किनारे पहुंचकर मछली का शिकार करना चाहा लेकिन पैर फिसलने से गहरे पानी में समा गया। आसपास के लोगों ने उसे डूबता देख शोर मचाया तो घटना की जानकारी हो सकी। रौनापार थाना क्षेत्र के मसूरियापुर ग्राम निवासी दीपेश सिंह उर्फ पिटूगांव के सिवान से कुछ ही दूर बह रही सरयू नदी की शाखा के किनारे मछली मारने गए थे।

पैर फिसलने से वह सरयू की शाखा में डूबने लगा। पास मौजूद गांव के कई अन्य लोगों ने शोर मचाना शुरू किया। कुछ लोगों ने उसे खोजने का प्रयास किया, लेकिन दीपेश का पता नहीं चला। ग्रामीणों ने रौनापार पुलिस को सूचित किया, तो थानाध्यक्ष अखिलेश पांडेय सहयोगियों के साथ पहुंच गए और ग्रामीणों के साथ युवक की तलाश शुरू कर दी।

काफी प्रयास के बाद भी कहीं पता नहीं लग सका। पुलिस की सूचना पर 20वीं वाहिनी पीएसी के गोताखोर के साथ एनडीआरएफ की टीम ने भी पहुंचकर युवक को खोजना शुरू किया। फिलहाल दोपहर तक युवक का पता नहीं चल सका था। उधर दूसरे दिन भी युवक का पता न चलने से परिवार के लोगों की धड़कने अनहोनी की आशंका में बढ़ी हुई थीं।

ताजा समाचार

अखिलेश यादव आस्तीन के सांपों को पहचाने, सुप्रीम कोर्ट के जज की निगरानी में हो मुख्तार अंसारी की मौत के मामले की जांच : डॉ. एसटी हसन
मुख्तार की मौत के बाद प्रयागराज में हाईअलर्ट, जुमे की नमाज पर सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त
लखीमपुर खीरी: 10 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ पीलीभीत का युवक गिरफ्तार
Kanpur: कुएं में गिरा गोवंश…लोगों ने दी सूचना, पुलिस व फायर बिग्रेड के जवान निकालने के प्रयास में जुटे
नानकमत्ता: नम आंखों के बीच डेरा प्रमुख का अंतिम संस्कार, भारी पुलिस बल रहा तैनात
बहराइच: 6 माह से बेटे की तलाश में दर-दर भटक रही मां, गुमशुदगी का केस दर्ज कर शांत बैठ गई रामगांव थाने की पुलिस