आजमगढ़: युवक ने खाया जहर, इलाज के दौरान मौत, परिजनों ने लगाया ये आरोप

आजमगढ़: युवक ने खाया जहर, इलाज के दौरान मौत, परिजनों ने लगाया ये आरोप

आजमगढ़। जिले के रानी की सराय थाना क्षेत्र के लक्षिरामपुर गांव में जहर खाने से एक युवक की जिला अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। स्वजन भूमि विक्री संबंधी समझौता टूट नहीं पाने को घटना के पीछे मूल वजह बता रहे हैं। दरअसल, भूमि खरीद को एडवांस रुपये देने वाले समझौता तोड़ने को …

आजमगढ़। जिले के रानी की सराय थाना क्षेत्र के लक्षिरामपुर गांव में जहर खाने से एक युवक की जिला अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। स्वजन भूमि विक्री संबंधी समझौता टूट नहीं पाने को घटना के पीछे मूल वजह बता रहे हैं। दरअसल, भूमि खरीद को एडवांस रुपये देने वाले समझौता तोड़ने को तीनगुना रकम मांग रहे थे। युवक की मौत से परिवार में कोहराम मच गया।

पुलिस जांच के बाद ही वारदात के पीछे की ठोस वजह बता पाने की बात कह रही है। लक्षिरामपुर गांव निवासी प्रेमनाथ सिंह के बड़े भाई अमरनाथ ने बताया कि गांव के कुछ लोगों को 50 हजार रूपये में अपनी एग्रीमेंट किया था। उसी समझौते के कुछ दिनों बाद प्रेमनाथ परेशान रहने लगा। दरअसल, प्रेमनाथ के पास पैसा बेचने का बंदोबस्त हो गया तो जमीन बेचने के बजाए रुपये लौटाना चाह रहे थे।

जबकि 50 हजार रुपये देने वाले भूमि खरीद का समझौता तोडऩे के लिए तीन लाख की डिमांड कर रहे थे। इसी बात से परेशान प्रेमनाथ ने सल्फास खा लिया। स्वजन को जानकारी हुई तो उन्हें लेकर जिला अस्पताल भागे। वहां उनकी हालत गंभीर देख डाक्टर ने हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया। उन्हें लेकर स्वजन आपातकालीन कक्ष के बाहर ही निकले थे कि सांसें कमजोर पड़ गईं। मृतक मजदूरी करके परिवार की जीविका चलाते थे। बहरहाल पु लिस जांच के बाद ही घटना के असली तथ्य उजागर करेगी।

ताजा समाचार

अयोध्या: बॉलीवुड स्टार रितेश देशमुख ने परिवार के साथ किया रामलला का दर्शन
Bareilly News: बाइक और पांच लाख रुपये की मांग पूरी न होने पर युवक ने रिंग सेरेमनी से किया इनकार, चार के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज
महाराष्ट्र में सपा विधायक रईस शेख ने सदन से दिया इस्तीफा, पार्टी प्रदेश अध्यक्ष को भेजा त्यागपत्र
अयोध्या: रामलला के दर्शन से अभिभूत महिला ने दान किया दो किलो सोने के जेवर
सुलतानपुर: जिले के बंधक 90 मछुआरों को मेनका गांधी ने छुड़वाया
मीरजापुर: दरवाजे पर बारात आने से पहले ही आग ने किया सबकुछ खाक, झुलसने से चार बकरियों की मौत, लाखों का सामान हुआ राख