आजमगढ़: सरयू नदी का घटा जलस्तर, लेकिन कटान में आई तेजी बना मुसीबत

आजमगढ़:  सरयू नदी का घटा जलस्तर, लेकिन कटान में आई तेजी  बना मुसीबत

आजमगढ़। सरयू नदी के जलस्तर में आ रही गिरावट से गांव डूबने का संकट तो खत्म हो गया है, लेकिन मुसीबत अभी खत्म नहीं हुई है। तटवर्ती क्षेत्र के 14 गांवों में जलभराव का संकट बना हुआ है, तो रास्ते कीचड़ में सने हैं। पानी कम होने से रास्तों पर नाव भी नहीं चल पा …

आजमगढ़। सरयू नदी के जलस्तर में आ रही गिरावट से गांव डूबने का संकट तो खत्म हो गया है, लेकिन मुसीबत अभी खत्म नहीं हुई है। तटवर्ती क्षेत्र के 14 गांवों में जलभराव का संकट बना हुआ है, तो रास्ते कीचड़ में सने हैं। पानी कम होने से रास्तों पर नाव भी नहीं चल पा रही है। दूसरी ओर कटान की गति बढ़ने से गांगेपुर रिग बांध और बगहवा के समीप कटान की गति बढ़ गई है।

गांवों में बीच-बीच में रास्ता कट जाने से आवागमन में दिक्कत हो रही है।जलस्तर घटने के साथ नाव का भी चलना मुश्किल हो रहा है। देवारा खास राजा, चक्की हाजीपुर, अचल नगर, वासु का पूरा आदि गांव में पानी जमा होने से रोग फैलने का खतरा बढ़ गया है। बांध पर स्थापित बाढ़ चौकियां भी लगभग निष्क्रिय हैं। इन चौकियों पर दवाओं का टोटा है।

लोगों को निजी चिकित्सालयों से दवा लेनी पड़ रही है। गांगेपुर मठिया रिगबांध, बगहवा और परसिया में नदी कृषि भूमि काट रही है। नदी का जलस्तर बुधवार को डिघिया नाले पर 70.20 मीटर था, जबकि गुरुवार को 70.10 मीटर रिकार्ड किया गया। बदरहुआ नाले पर बुधवार को 71.30 से चार सेमी कम 71.26 मीटर पर पहुंच गया है।