आजमगढ़: इलाज के दौरान मासूम की मौत, परिजनों ने किया हंगामा

आजमगढ़: इलाज के दौरान मासूम की मौत, परिजनों ने किया हंगामा

आजमगढ़। बलरामपुर शहर कोतवाली क्षेत्र के करतालपुर स्थित एक हास्पिटल में मासूम की इलाज के दौरान मौत हो गई। इससे नाराज स्वजन ने अस्पताल परिसर में जमकर हंगामा किए। पुलिस पहुंची तो किसी तरह लोगों को शांत करा पाई। कानूनी कार्रवाई के सवाल पर पुलिस ने पहले शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। रौनापार …

आजमगढ़। बलरामपुर शहर कोतवाली क्षेत्र के करतालपुर स्थित एक हास्पिटल में मासूम की इलाज के दौरान मौत हो गई। इससे नाराज स्वजन ने अस्पताल परिसर में जमकर हंगामा किए। पुलिस पहुंची तो किसी तरह लोगों को शांत करा पाई। कानूनी कार्रवाई के सवाल पर पुलिस ने पहले शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। रौनापार थाना क्षेत्र के रोशनगंज गांव निवासी ढाई वर्षीय कृष्णा पुत्र करन यादव की तीन दिन पूर्व सर्दी, जुखाम से तबीयत बिगड़ गई।

स्वजन उसे करतालपुर स्थित बच्चों के एक हास्पिटल में भर्ती कराए, जहां एक दिन तो हालत सामान्य थी। दूसरे दिन उसकी हालत धीरे-धीरे बिगड़ने लगी तो पिता ने डाक्टर से कई बार रेफर करने को कहा, लेकिन अनसुनी की गई। शाम को अचानक कृष्णा की हालत नाजुक हुई तो डाक्टर ने इंजेक्शन लगा दिया। उसके बाद भी हालत में सुधार होता न देख एक अन्य अस्पताल में ले जाया गया, जहां मासूम की मौत हो गई।

स्वजन शव को लेकर करतालपुर स्थित हास्पिटल पहुंचकर जमकर हंगामा किए। पुलिस शव को कब्जे में लेकर विधिक कारवाई में जुट गई। भीड़ का फायदा उठाते हुए डाक्टर मौके से फरार हो गया। मृतक के पिता ने डाक्टर अनिल जैसवार और स्टाफ के खिलाफ बच्चे की लापरवाही पूर्वक इलाज करने और गंभीर अवस्था में मरीज को रेफर न करने को लेकर कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई है।