मुरादाबाद : गरीब व गंभीर मरीजों के लिए वरदान है आयुष्मान भारत योजना

मुरादाबाद : गरीब व गंभीर मरीजों के लिए वरदान है आयुष्मान भारत योजना

मुरादाबाद, अमृत विचार। आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना गंभीर व गरीब मरीजों के लिए किसी वरदान से कम नहीं है। केंद्र और प्रदेश की भाजपा सरकार सबका साथ, सबका विकास, सबका कल्याण के मूलमंत्र को साकार कर रही है। यह बातें पंचायती राज मंत्री भूपेंद्र सिंह चौधरी ने कही। वह सोमवार को जिला अस्पताल …

मुरादाबाद, अमृत विचार। आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना गंभीर व गरीब मरीजों के लिए किसी वरदान से कम नहीं है। केंद्र और प्रदेश की भाजपा सरकार सबका साथ, सबका विकास, सबका कल्याण के मूलमंत्र को साकार कर रही है।

यह बातें पंचायती राज मंत्री भूपेंद्र सिंह चौधरी ने कही। वह सोमवार को जिला अस्पताल में आयुष्मान अन्त्योदय के द्वार कार्यक्रम में अन्त्योदय कार्ड धारकों को गोल्डन कार्ड वितरित कर रहे थे। मुख्य अतिथि पंचायती राज मंत्री व नगर विधायक रितेश गुप्ता ने अन्त्योदय कार्ड धारकों को गोल्डन कार्ड बांटा।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाँ एमसी गर्ग ने बताया कि आयुष्मान भारत योजना में कार्ड धारक व उसके परिवार के नामित सदस्य को पांच लाख रुपए तक का मुफ्त इलाज मिलता है। सभी सरकारी और पैनल में शामिल निजी अस्पताल में यह सुविधा उपलब्ध है। कार्यक्रम में जिला अस्पताल के प्रमुख अधीक्षक डाँ शिव सिंह सहित आयुष्मान भारत योजना जिला समन्वयक आदि उपस्थित थे।