अयोध्या: पर्यटक बढ़ने के साथ रामनगरी में सुरक्षा की कवायद तेज

अयोध्या: पर्यटक बढ़ने के साथ रामनगरी में सुरक्षा की कवायद तेज

अयोध्या। अयोध्या में प्रभु श्री राम के भव्य मंदिर निर्माण के शुरू होते ही यहां पर्यटकों का तांता लगने लगा है। आने वाले दिनों में रामनगरी संभवत: देश की सबसे बड़ी पर्यटन नगरी बन जाएगी। पर्यटकों की संख्या को देखते हुए यहां भी आगरा की तर्ज पर पर्यटक थाना बनाने का विचार किया जा रहा …

अयोध्या। अयोध्या में प्रभु श्री राम के भव्य मंदिर निर्माण के शुरू होते ही यहां पर्यटकों का तांता लगने लगा है। आने वाले दिनों में रामनगरी संभवत: देश की सबसे बड़ी पर्यटन नगरी बन जाएगी। पर्यटकों की संख्या को देखते हुए यहां भी आगरा की तर्ज पर पर्यटक थाना बनाने का विचार किया जा रहा है। एक अनुमान के मुताबिक 10 साल बाद अयोध्या में सालाना आने वाले पर्यटकों की संख्या 5.25 करोड़ से अधिक होगी। इनकी आमद को देखते हुए अयोध्या पुलिस ने शासन को जल पुलिस, पर्यटक पुलिस सहित पांच नए थाने स्थापित करने का प्रस्ताव शासन को भेजा है।

वर्षों बाद कोर्ट का सुप्रीम फैसला आते ही प्रधानमंत्री ने यहां 5 अगस्त 2020 को राम मंदिर का भूमिपूजन किया था। इसके बाद ही यहां देश-विदेश से पर्यटकों के आने का सिलसिला शुरू हो गया है। पर्यटकों की सुरक्षा को देखते हुए जिले में पांच और थाने स्थापित करने का प्रस्ताव शासन को भेजा गया है। सरयू नदी व गुप्तार घाट में स्नान के दौरान व भीड़-भाड़ वाले इलाकों में पर्यटकों के साथ भविष्य में कोई अप्रिय घटना न घटे, इसलिए जल पुलिस, पर्यटक पुलिस सहित पांच नए थानों की संख्या बढ़ाने का काम किया जा रहा है।

जिले में अभी कुल 18 थाने हैं। शासन की मुहर लगते ही थानों की संख्या में इजाफा हो जाएगा और इनकी संख्या 23 हो जाएगी। पुलिस विभाग का कहना है कि जैसे-जैसे भीड़ बढ़ेगी वैसे ही पुलिस फोर्स बढ़ती रहेगी। फिलहाल एसडीआरएफ गुप्तार घाट पर तैनात की जा चुकी है। नगर निगम द्वारा ट्रैफिक कंट्रोल सिस्टम तथा पार्किंग की व्यवस्था की जा रही है, जो बढ़ने वाली भीड़ को कंट्रोल करने में सहायक होगी।

क्या है पर्यटक पुलिस

जिन स्थलों पर पर्यटकों की संख्या ज्यादा होती है। वहां पर पर्यटन थाना स्थापित किया जाता है। प्रदेश का सबसे पहला पर्यटक थाना आगरा में स्थापित हुआ है। पर्यटक थाना बनने से विदेशी पर्यटकों को आसानी होगी। पर्यटक पुलिस न केवल उनकी सुरक्षा करेगी बल्कि एक टूरिस्ट गाइड की तरह काम भी करेगी। इसके लिए खासतौर पर थाने पर तैनात होने वाले पुलिस कर्मियों को स्पेशल ट्रेनिंग दी जाएगी। इससे वह विदेशी पर्यटकों की बातों को समझ और समझा सकेंगे साथ ही उनकी तत्काल मदद करेंगे।

गुप्तार घाट जैसी घटना ने जल पुलिस के लिए चेताया

जिले की आबादी लगभग 28 लाख है। मंदिर निर्माण के शुरू होते ही यहां पर पर्यटकों की संख्या में भी बढ़ोतरी हुई है। ऐसे में वाजिब है कि यहां पर थानों और पुलिसकर्मियों की संख्या को बढ़ाना। गत दिनों गुप्तारघाट पहुंचे एक ही परिवार के लगभग 10 लोग पानी में बहकर मर गए थे। ऐसी ही कई अप्रिय घटनाओं को देखते हुए जल पुलिस का थाना स्थापित करने का निर्णय लिया गया है।

अयोध्या पुलिस ने शासन को जल पुलिस, पर्यटक पुलिस सहित पांच नए थाने स्थापित करने का प्रस्ताव भेजा है। सरयू नदी में स्नान करते समय होने वाली घटनाओं की रोकथाम के लिए जल पुलिस तथा पर्यटकों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए आगरा की तर्ज पर पर्यटक थाना स्थपित करने का प्रस्ताव भेजा गया है। अयोध्या जिले में पांच नए थाने स्थापित करने का प्रस्ताव लंबित है। जिले में हवाई अड्डा, मेडिकल कॉलेज तथा विश्वविद्यालय समेत पांच स्थानों पर पुलिस चौकी स्थापित की गई है…शैलेष कुमार पांडेय, एसएसपी, अयोध्या।