अयोध्या : 4 करोड़ की लागत से 25 हजार स्क्वायर फीट में बनेगा दो मंजिला भवन, हुआ भूमि पूजन

अयोध्या : 4 करोड़ की लागत से 25 हजार स्क्वायर फीट में बनेगा दो मंजिला भवन, हुआ भूमि पूजन

अयोध्या, अमृत विचार। सिद्व पीठ हनुमानगढ़ी के इमलीबाग में पंचायत भवन और भंडार घर का बुधवार को भूमि पूजन हुआ। तकरीबन 4 करोड़ की लागत से बन रहे दो मंजिला इस भवन का निर्माण 25 हजार स्क्वायर फीट में होगा। अखाड़ा परिषद इसका निर्माण कराएगा। महंत प्रेम दास महाराज ने बताया कि पंचायत भवन और …

अयोध्या, अमृत विचार। सिद्व पीठ हनुमानगढ़ी के इमलीबाग में पंचायत भवन और भंडार घर का बुधवार को भूमि पूजन हुआ। तकरीबन 4 करोड़ की लागत से बन रहे दो मंजिला इस भवन का निर्माण 25 हजार स्क्वायर फीट में होगा। अखाड़ा परिषद इसका निर्माण कराएगा। महंत प्रेम दास महाराज ने बताया कि पंचायत भवन और भंडार गृह बनने से हनुमानगढ़ी में होने वाले कार्यक्रमों में आसानी होगी। श्रद्धालुओं को काफी सहुलियत मिलेंगी। बड़े हॉल में बिना किसी बाधा के आसानी से धार्मिक आयोजन किए जा सकेंगे।

भवन का पूजन हनुमान गढ़ी के गद्दी नशीन महंत प्रेम दास की अध्यक्षता में हुआ। अखिल भारतीय श्री पंच रामानंदीय निर्वाणी अखाड़ा हनुमानगढ़ी के इस पूजन समारोह में हनुमानगढ़ी की सभी चारों पट्‌टी के संत मौजूद रहे। बहु प्रतीक्षित भंडार गृह व पंचायत भवन का भूमि पूजन वैदिक आचार्यों ने विधिवत पूजन-अर्चन से कराया गया।

गद्दीनशीन महंत प्रेम दास महाराज के शिष्य हनुमत संस्कृत महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. महेश दास ने बताया कि हनुमानगढ़ी जैसे विशाल पीठ के पास इस तरह के बड़े भवन की आवश्यकता लंबे समय से महसूस की जा रही थी।
धर्म सम्राट महंत ज्ञान दास महाराज के उत्तराधिकारी संजय दास संकट मोचन सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष भी हैं। उन्होंने कहा कि सालों से जिस भवन की प्रतीक्षा थी आज उसका भव्य भूमिपूजन गद्दीनशीन महंत प्रेमदास महाराज की अध्यक्षता में हुआ।

ये रहे मौजूद
पूजन कार्यक्रम के दौरान अतिथियों का स्वागत सत्कार महंत डाक्टर महेश दास ने किया। अनी अखाड़ा के महंत धर्मदास, हरिद्वारी पट्टी के महंत मुरली दास, महंत राम बरन दास, महंत गौरीशंकर दास, महंत रामकुमार दास, जगदगुरु रामानुजाचार्य डॉ राघवाचार्य, जगद्गुरु रामानंदाचार्य स्वामी रामदिनेशाचार्य, जानकी घाट बड़ा स्थान के महंत जन्मेजय शरण, बड़ा भक्तमाल के महंत अवधेश दास, सहित हनुमानगढ़ी के सभी नागा साधु समेत सैकड़ों संत-महंत उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें –

ताजा समाचार