अयोध्या : दो विधायकों ने चित्रकूट के लिए रवाना की बस, कार्यक्रम से मीडिया को रखा दूर

अयोध्या : दो विधायकों ने चित्रकूट के लिए रवाना की बस, कार्यक्रम से मीडिया को रखा दूर

अयोध्या, अमृत विचार। अयोध्या में शनिवार को गुपचुप तरीके से अयोध्या से चित्रकूट के लिए बस सेवा शुरू करते हुए जिले के दो विधायकों ने पहली बस झंडी दिखाकर रवाना की। न साधु-संतों को इसकी खबर लगी और न ही अधिकारियों को। पूरे कार्यक्रम से मीडिया को दूर रखा गया। सरकार की प्रदेश के सभी …

अयोध्या, अमृत विचार। अयोध्या में शनिवार को गुपचुप तरीके से अयोध्या से चित्रकूट के लिए बस सेवा शुरू करते हुए जिले के दो विधायकों ने पहली बस झंडी दिखाकर रवाना की। न साधु-संतों को इसकी खबर लगी और न ही अधिकारियों को। पूरे कार्यक्रम से मीडिया को दूर रखा गया।

सरकार की प्रदेश के सभी धार्मिक स्थलों को हवाई, सड़क व रेल मार्ग से जोड़ने की योजना है। इसी कड़ी में शनिवार को अयोध्या विधायक वेद प्रकाश गुप्त व रुदौली विधायक रामचंद्र यादव अयोध्या स्थित बस अड्डे पर पहुंचे और हरी झंडी दिखाकर उसे रवाना कर दिया। प्राप्त तस्वीरों के मुताबिक बस में एक भी यात्री बैठा नहीं दिख रहा है।

विधायक वेद गुप्त ने बताया कि अयोध्या से चित्रकूट के लिए अयोध्या बस स्टेशन से हरी झंडी दिखाकर एसी बस को रवाना किया गया है। अयोध्या आने वाले तीर्थ यात्रियों को प्रयागराज और चित्रकूट जाने में सुविधा मिलेगी। कहा कि चित्रकूट के लिए अयोध्या से बस सेवा का शुभारंभ किया गया है और जल्द ही बस की स्वीकृति कराकर वृंदावन के लिए भी बस सेवा का शुभारंभ करेंगे।

यह भी पढ़ें –लखनऊ : रील का जुनून जिंदगी पर पड़ा भारी, वीडियो बनाते समय गोमती में बहे तीन दोस्त, मचा हड़कंप