अयोध्या: जीआईसी मैदान में इस बार लगेगा दीपोत्सव हाट, दिवाली की खरीदारी होगी आसान

अयोध्या: जीआईसी मैदान में इस बार लगेगा दीपोत्सव हाट, दिवाली की खरीदारी होगी आसान

अयोध्या। सरयू तीरे होने वाले दीपोत्सव से पहले नगर निगम जिले में दीपोत्सव मेले का आयोजन करने जा रहा है। यह मेला 28 से तीन नवंबर तक राजकीय इंटर कॉलेज के मैदान में चलेगा। मैजिक शो, नुक्कड़ नाटक, कठपुतली, स्थानीय लोक गायन समेत कई आयोजन मेले के आकर्षण का मुख्य केंद्र होंगे। मेले का उद्देश्य …

अयोध्या। सरयू तीरे होने वाले दीपोत्सव से पहले नगर निगम जिले में दीपोत्सव मेले का आयोजन करने जा रहा है। यह मेला 28 से तीन नवंबर तक राजकीय इंटर कॉलेज के मैदान में चलेगा। मैजिक शो, नुक्कड़ नाटक, कठपुतली, स्थानीय लोक गायन समेत कई आयोजन मेले के आकर्षण का मुख्य केंद्र होंगे। मेले का उद्देश्य दिवाली से संबंधित खरीदारी को सुलभ बनाना है, जिसमें पटरी दुकानदारों के बैठने की व्यवस्था फ्री की जाएगी। नगर निगम ने इसकी तैयारियां पूरी कर ली है।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर कई जिलों में दीपोत्सव मेले का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में अयोध्या में भी दीपोत्सव से पहले दीपोत्सव मेले का नगर निगम आयोजन कराने जा रहा है। मेयर ऋषिकेश उपाध्याय ने बताया कि राजकीय इंटर कॉलेज के मैदान में एक हफ्ते तक मेले का आयोजन चलता रहेगा। इस मेले में पटरी दुकानदार भी अपनी दुकानें लगा सकेंगे। साथ ही कुम्हार भी अपना स्टाल लगाएंगे, जिसमें दिवाली से संबंधित सामानों की बिक्री होगी। मेले में कई विभाग भी अपना स्टाल लगाएंगे, जैसे खादी ग्रामोद्योग व उद्योग विभाग के स्टाल शामिल रहेंगे। मेले में लोगों का प्रवेश निशुल्क होगा।

खरीदारी करने में भी रहेगी आसानी

मेयर ऋषिकेश उपाधयाय ने बताया कि पहले पटरी दुकानदार सड़क के किनारे लाई, चूरा, दीया व बाती की दुकानें लगाते थे। सीएम के निर्देश के बाद दीपोत्सव मेले में अब यह सारी दुकानें एक जगह लग जाएंगी। इससे न सिर्फ पटरी दुकानदारों व कुम्हारों को ही फायदा होगा, बल्कि खरीदारी करने वाले लोगों को भी सुविधा मिलेगी।

34 करोड़ से रिपेयर होंगी अयोध्या की गलियां

महापौर ऋषिकेश उपाध्याय ने बताया कि अयोध्या की गलियों को रिपेयर करने के लिए शासन ने 34 करोड़ रुपये स्वीकृत किये हैं। साथ ही नगर निगम विस्तारित 41 गांव के लिए 48 करोड़ रुपये की भी स्वीकृति मिल चुकी है। फैजाबाद जोन के 45 वार्डों के लिए शासन को 74 करोड रुपये का डीपीआर भेज गया है।