अयोध्या: 36 कालेजों के वेतन को लेकर शिक्षकों व डीआईओएस में रार, काम न आई विधायक से लगाई गई गुहार

अयोध्या: 36 कालेजों के वेतन को लेकर शिक्षकों व डीआईओएस में रार, काम न आई विधायक से लगाई गई गुहार

अयोध्या। जून और जुलाई के वेतन को लेकर अब यहां शिक्षकों और जिला विद्यालय निरीक्षक के बीच रार ठन गई है। माध्यमिक शिक्षक संघ पांडेय गुट ने सोमवार को जहां शिक्षा भवन पर आमरण अनशन का ऐलान किया है। इस पूरे मामले में शिक्षकों ने अयोध्या विधायक वेद प्रकाश गुप्ता से भी गुहार लगाई थी …

अयोध्या। जून और जुलाई के वेतन को लेकर अब यहां शिक्षकों और जिला विद्यालय निरीक्षक के बीच रार ठन गई है। माध्यमिक शिक्षक संघ पांडेय गुट ने सोमवार को जहां शिक्षा भवन पर आमरण अनशन का ऐलान किया है। इस पूरे मामले में शिक्षकों ने अयोध्या विधायक वेद प्रकाश गुप्ता से भी गुहार लगाई थी जो किसी काम न आई। हालांकि इस पूरे मामले में तदर्थ शिक्षकों को लेकर पेंच फंसा है।

माध्यमिक शिक्षक संघ पांडेय गुट के मंडलीय मंत्री उदय नारायण तिवारी ने बताया कि मोहर्रम और रक्षाबंधन पर आदेश के बाद भी वेतन बिल नहीं निकाला जा रहा है। उनका आरोप है कि बिल पहुंचाने पर लिपिक ने बताया डीआईओएस ने मना किया है। उन्होंने कहा कि विधायक वेद प्रकाश गुप्ता से भी मांग की गई उसके बाद भी वेतन नहीं दिया जा रहा है। जिससे शिक्षकों को भारी संकट से गुजरना पड़ रहा है। इसीलिए को लेकर सोमवार से शिक्षा भवन पर आमरण अनशन होगा।

वहीं डीआईओएस राजेन्द्र पांडेय का कहना है कि संघ का आरोप निराधार है। वेतन बिल कोषागार को भेजा गया था। वहां से तदर्थ और नियमित शिक्षकों का वेतन बिल अलग अलग भेजने को कह कर वापस कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि अब सभी कालेजों के प्रधानाचार्यों को दोनों बिल अलग अलग भेजने के लिए निर्देशित किया गया है। इसके साथ ही यह प्रमाणपत्र भी देना होगा कि उच्च न्यायालय में दायर तदर्थ शिक्षकों से सम्बन्धित कोई शिक्षक वेतन बिल में शामिल नहीं है। बहरहाल वेतन को लेकर डीआईओएस और शिक्षक आमने-सामने हैं।

यह भी पढ़ें:-अयोध्या : दो विधायकों ने चित्रकूट के लिए रवाना की बस, कार्यक्रम से मीडिया को रखा दूर

ताजा समाचार

मुरादाबाद : हीट स्ट्रोक...उल्टी-डायरिया के मरीजों में इजाफा, डॉक्टर ने बताए नौनिहालों के लिए बचाव के तरीके
Kanpur: भाजपा की प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य प्रकाश शर्मा नहीं कराएंगे नामांकन, बोले- कार्यकर्ताओं के मन की बात सुनी
अयोध्या: बाजार के बीचों-बीच कूड़े के ढेर में लगी आग, टला बड़ा हादसा
Heeramandi Review: वेब सीरीज 'हीरामंडी' के प्रीमियर में लगा बॉलीवुड सितारों का मेला, जेनेलिया ने की संजय लीला भंसाली की तारीफ
Auraiya: गलत दिशा में आ रही तेज रफ्तार बस ट्रक से जा टकराई; भीषण सड़क हादसे में 25 लोग घायल
हरिद्वार: बाबा साहेब का झंडा उतार भगवा लगाने पर हुआ बवाल